भारतीय टीम (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ खेले जानें वाले T20 सीरीज में अगर चलते हैं तो वह इस छोटे प्रारूप में बतौर कप्तान देश के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. जी हां आगामी तीन मैचों की T20 सीरीज में अगर विराट कोहली के बल्ले से और 156 रन निकलते हैं तो वह देश के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को इस प्रारूप में पीछे छोड़ते हुए देश के लिए बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि विराट कोहली ने अबतक T20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 976 रन बनाए हैं, वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने देश के लिए कप्तान के तौर पर 1132 रन बनाए हैं.
इसके अलावा विराट कोहली आगामी T20 सीरीज में 24 रन बनाते ही कप्तान के तौर पर भारत के लिए 1000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. बात करें इन दोनों खिलाड़ियों के T20 प्रदर्शन के बारे में तो विराट कोहली ने देश के लिए 75 T20 मैच खेलते हुए 70 इनिंग्स में 2633 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 24 अर्द्धशतक भी निकले. विराट कोहली का इस प्रारूप में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 94 रन है.
वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने देश के लिए अबतक 98 मैच खेलते हुए 85 इनिंग्स में 1617 रन बनाए हैं. इस प्रारूप में धोनी ने दो बार अर्द्धशतक लगाया है. धोनी का इस प्रारूप में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56 रन है.
बता दें कि भारत बनाम श्रीलंका के बीच पांच जनवरी से शुरू हो रहे तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मुकाबला पांच जनवरी को गुवाहाटी (Guwahati), दूसरा सात जनवरी को इंदौर (Indore) और तीसरा T20 मैच 10 जनवरी को पुणे (Pune) में खेला जाएगा. इस सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होंगे.