IND vs SL 2nd T20 Match 2020: गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी दिखाया दम, टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
भारत बनाम श्रीलंका के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आज दूसरे T20 मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मेहमान टीम को सात विकेट शेष रहते 17.3 ओवर में मात देनें में कामयाब रही.
India vs Sri Lanka 2nd T20I Match 2020: भारत बनाम श्रीलंका के बीच इंदौर (Indore) के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में खेले गए आज दूसरे T20 मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने मेहमान टीम को सात विकेट शेष रहते 17.3 ओवर में मात देनें में कामयाब रही. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 32 गेंद में छह चौके की मदद से 45, शिखर धवन ने 29 गेंद में दो चौके की मदद से 32, श्रेयस अय्यर ने 26 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 34, कप्तान विराट कोहली ने 17 गेंद में दो छक्के और एक चौका की मदद से नाबाद 30 और ऋषभ पंत ने एक गेंद में नाबाद एक रन की पारी खेली.
मेहमान टीम के लिए आज वानिंडु हसारंगा ने दो सफलता प्राप्त की. वानिंडु हसारंगा के अलावा लाहिरु कुमारा ने एक विकेट चटकाया. इससे पहले आज भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में भारत के सामने नौ विकेट के नुकसान पर 143 रन का लक्ष्य रखा था.
यह भी पढ़ें- IND vs SL 2nd T20 Match 2020: केएल राहुल ने युवराज सिंह का वर्षो पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
टीम के लिए अविश्का फर्नाडो ने 22, दानुष्का गुणाथिलका ने 20, कुशल परेरा ने 34, ओशाडा फर्नाडो ने 10, भानुका राजापक्षा ने 9, दासुन शनका ने 7, धनंजय डी सिल्वा ने 17, वानिंडु हसारंगा ने नाबाद 16, इसुरु उदाना ने 1, कप्तान लसिथ मलिंगा ने 0 और लाहिरु कुमारा ने नाबाद 0 रन की पारी खेली.
भारत के लिए आज तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 23 रन खर्च कर सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. शार्दूल ठाकुर के अलावा कुलदीप यादव और नवदीप सैनी ने क्रमशः दो-दो और जसप्रीत बुमराह एवं वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक सफलता प्राप्त की.