India vs South Africa T20 Series 2019: ये 2 खिलाड़ी टीम इंडिया पर पड़ सकते है भारी, विराट को बनानी होगी अलग रणनीति
विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर मेजबान टीम को हर विभाग में मात देने के बाद 15 सितंबर से शुरू हो रहे घरेलू श्रृंखला के लिए तैयार है. दौरे की शुरुआत 15 सितंबर से पहले T20 मैच के साथ होगी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 18 और 22 सितंबर को खेला जाएगा.
India vs South Africa T20 Series 2019: विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर मेजबान टीम को हर विभाग में मात देने के बाद 15 सितंबर से शुरू हो रहे घरेलू श्रृंखला के लिए तैयार है. दौरे की शुरुआत 15 सितंबर से पहले T20 मैच के साथ होगी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 18 और 22 सितंबर को खेला जाएगा.
आगामी T20 सीरीज के लिए मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका भारतीय दौरे पर पहुंच चुकी है. टीम के अनुभवी कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक (Quinton de Kock) को T20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. बता दें कि दोनों टीमें अब तक T20 सीरीज में 14 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. जिसमें टीम इंडिया ने जहां आठ बार जीत हासिल की है, वहीं अफ्रीकी टीम को पांच बार सफलता मिली है. दोनों टीमों के बीच एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया है.
यह भी पढ़े: कोहली-रोहित विवाद पर कोच रवि शास्त्री ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
बता दें कि T20 सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी. जो क्रमशः दो, दस और उन्नीस अक्टूबर को खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापट्टनम, दूसरा जेएससीए स्टेडियम, रांची और आखिरी मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा.