IND vs SA One Day Series 2020: इन दो बड़े स्टार खिलाड़ियों के बगैर भारतीय दौरे पर आ रही है अफ्रीकी टीम, देखें 15 सदस्यीय स्क्वाड
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए अफ्रीकी टीम का ऐलान हो चूका है. टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के हाथों में दी गई है. वहीं टीम के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस की भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है.
India vs South Africa One Day Series 2020: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए अफ्रीकी टीम का ऐलान हो चूका है. टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के हाथों में दी गई है. वहीं टीम के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है. डु प्लेसिस के अलावा मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज रासी वैन डर डुसेन (Rassie van der Dussen) भी टीम में वापसी कर रहे हैं.
अफ्रीकी टीम के लिए जहां दो बड़े स्टार खिलाड़ी टीम में वापसी कर रहे हैं, वहीं टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) और टीम के अनुभवी स्पिनर तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से अनुपस्थित रहेंगे. रबाडा की जगह पर जहां जॉर्ज लिंडे (George Linde) को टीम में शामिल किया गया है, वहीं केशव महाराज (Keshav Maharaj) को शम्सी की जगह टीम में वरीयता दी गई है.
बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 12 मार्च को धर्मशाला (Dharamshala) के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा, वहीं दूसरा मुकाबला 15 मार्च को लखनऊ (Lucknow) के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) और आखिरी मुकाबला 18 मार्च को कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद रवि शास्त्री ने कहा- हर खिलाड़ी ने इस सीरीज में अपना योगदान दिया
15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है-
क्विंटन डीकॉक (कप्तान), तेंबा बावुमा, फाफ डुप्लेसिस और रासी वैन डर डुसेन, काइल वेरेयने, हेनरिच क्लासन, डेविड मिलर, जोन-जोन स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, लुथो सिपाम्ला, ब्यूरेन हेन्ड्रिक्स, एनरिच नॉर्टजे, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज.