IND vs SA 3rd Test Match 2019: लगातार हार से परेशान कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने रांची टेस्ट के लिए अपनाया ये खास टोटका

भारत बनाम दक्षिण के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका 2-0 से पीछे चल रही है. टीम को पहले मुकाबले में जहां विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 203 रनों से हराया था, वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम को एक पारी और 137 रनों से करारी शिकस्त दी थी.

फाफ डू प्लेसिस (Photo Credits: Getty Images)

India vs South Africa 3rd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका 2-0 से पीछे चल रही है. टीम को पहले मुकाबले में जहां विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 203 रनों से हराया था, वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम को एक पारी और 137 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इन दोनों ही मुकाबलों में दक्षिण के कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) को मैदान में टॉस के दौरान भी हार मिली थी. इसके साथ ही डू प्लेसिस भारतीय उपमहाद्वीप में लगातार नौ बार टॉस हार चुके हैं. डू प्लेसिस ने पहले टेस्ट मैच में हेड बोला था तो टेल्स आया था, वहीं उन्होंने दूसरे मुकाबले में जब टेल्स बोला तो हेड आया था.

खेल वेबसाइट क्रिकबज (CricBuzz) के एक रिपोर्ट के अनुसार शनिवार यानी 19 अक्टूबर से रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium Complex) में खेले जाने वाले आखिरी मुकाबले के लिए अफ्रीकी कप्तान फाफ डू प्लेसिस टॉस के लिए मैदान में अपनी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टॉस के लिए उतार सकते हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि फाफ डू प्लेसिस टीम के उपकप्तान टेम्बा बाउमा को तीसरे टेस्ट मैच में टॉस के लिए मैदान में उतार सकते हैं. यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd Test Match 2019: विराट कोहली के लिए तीसरा टेस्ट मैच हुआ अहम, बना सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड

फाफ डू प्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 18 जनवरी 2011 में वनडे क्रिकेट से डेब्यू करते हुए अबतक कुल 10615 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 5507, टेस्ट में 3745 और T20 क्रिकेट में 1363 रन बनाए हैं. बता दें कि फाफ डू प्लेसिस ने दक्षिण अफ्रीका की कमान संभालने के बाद अपने शुरूआती सात मुकाबलों में टॉस जीता था.

Share Now

\