IND vs SA 3rd Test Match 2019: रांची में सिंघम बनकर अफ्रीकी टीम पर टूटे कप्तान विराट कोहली, देखें तस्वीर

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को मात देने से महज पांच विकेट दूर है. बात करें भारतीय टीम की तो टीम इंडिया ने पूरे मैच के दौरान अफ्रीका के उपर अपना दबाव कायम रखा.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India vs South Africa 3rd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium Complex) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को मात देने से महज पांच विकेट दूर है. बात करें भारतीय टीम की तो टीम इंडिया ने पूरे मैच के दौरान अफ्रीका के उपर अपना दबाव कायम रखा. चाहे वो टीम की गेंदबाजी हो, बल्लेबाजी या क्षेत्ररक्षण विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मेहमान टीम को हर विभाग में पटखनी दी है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की एक तस्वीर अपने आधिकारिक ट्विटर वेबसाइट पर अपलोड की है. इस तस्वीर में कप्तान विराट कोहली सिंघम की तरह दहाड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

बता दें कि रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम (JSCA International Stadium Complex) में विराट कोहली ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 212 रनों की बेहतरीन दोहरी शतकीय पारी खेली. शर्मा के अलावा उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 115 और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 51 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. भारत ने इन बल्लेबाजों के उम्दा पारियों के बदौलत अपनी पहली पारी 497/9 पर घोषित कर दी. यह भी पढ़ें- IND vs SA 3rd Test Match 2019: जीत की हैट्रिक लगाने से महज छह विकेट दूर टीम इंडिया

वहीं जवाब में मैदान में उतरी अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में महज 162 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए जुबायर हम्जा ही कुछ देर के लिए मैदान में टिक पाए. हम्जा ने 62 रनों की सर्वाधिक पारी खेली.

Share Now

\