विराट कोहली ने जड़ा दोहरा शतक, डॉन ब्रेडमैन सहित कई दिग्गजों का तोड़ा रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 7 हजार रन
विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

India vs South Africa 2nd Test Match 2019: पुणे (Pune) के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का सातवां दोहरा शतक पूरा कर लिया है. कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान 303 गेदों का सामना करते हुए 28 चौके और एक छक्के लगाए. फिलहाल कोहली 208 रन बनाकर खेल रहे हैं.

विराट कोहली ने इस दौरान कई सारे रिकॉर्ड्स बनाए. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में इंग्लैंड के पूर्व महान बल्लेबाज सर लियोनार्ड "लेन" हटन (6971), श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (6973), ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (6973) और डॉन ब्रैडमैन (Don Bradman) (6996) को पीछे छोड़ा.

बता दें कि विराट कोहली ने आज 150 रन का स्कोर बनाते ही डॉन ब्रैडमैन को सर्वाधिक 150 प्लस का स्कोर करने में भी पीछे छोड़ दिया है. ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में आठ बार यह रिकॉर्ड बनाया था वहीं कोहली के नाम यह नौ बार हो गया है. इसके अलावा विराट कोहली ने आज बतौर कप्तान अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का सातवां दोहरा शतक पूरा किया, जो कि क्रिकेट इतिहास में रिकॉर्ड है. यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd Test Match 2019: विराट कोहली ने दिलीप वेंगसरकर के इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम

बता दें कि अपनी इस धमाकेदार पारी के साथ ही विराट कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 7000 रन भी पुरा कर लिया है. इसके अलावा कोहली ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के 19 शतक की बतौर कप्तान बराबरी की. इस मामले में अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का नाम पहले नंबर पर आता है. स्मिथ ने बतौर कप्तान 25 शतक लगाए हैं.