India vs South Africa 2nd Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी पारी का 69वां रन लेते ही टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) के टेस्ट क्रिकेट में बनाए गए 6868 रन के स्कोर को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही विराट कोहली अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. सचिन ने 200 मैच खेलते हुए 329 इनिंग में 15921 रन बनाए हैं.
दिलीप वेंगसरकर ने भारतीय टीम के लिए 116 टेस्ट मैच खेलते हुए 185 इनिंग में 6868 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 35 अर्द्धशतक लगाए. वेंगसरकर का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 166 रन है. वहीं बात करें वनडे प्रदर्शन के बारे में तो वेंगसरकर ने देश के लिए 129 टेस्ट मैच खेलते हुए 120 पारियों में 3508 रन बनाए हैं. वेंगसरकर के नाम वनडे में एक शतक और 23 अर्द्धशतक दर्ज है. वेंगसरकर का वनडे में व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर 105 रन है. यह भी पढ़ें- विराट कोहली की कप्तानी में निखरे ये तीन गेंदबाज, विपक्षी बल्लेबाजों को नहीं दिया मैदान में टिकने
बता दें कि भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक 15921 रन बनाए हैं. सचिन के बाद राहुल द्रविड़ 13265, सुनील गावस्कर 10122, वी वी एस लक्ष्मण 8781, वीरेंद्र सहवाग 8503, सौरव गांगुली 7212 और अब कप्तान विराट कोहली का नाम सातवें स्थान पर आता है. बता दें कि खबर लिखे जाने तक कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 6869 रन बना लिए हैं.