IND vs SA 2nd T20I: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच इस बड़े रिकॉर्ड को लेकर लगी होड़
रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

India vs South Africa 2nd T20I 2019: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच आगामी T20 सीरीज में एक दूसरे से आगे निकलने की जबरदस्त होड़ लगी है. जी हां बता दें कि क्रिकेट के इस प्रारूप में रोहित शर्मा ने अब तक जहां 96 मैचों में 2422 रन बनाए हैं. वहीं कप्तान विराट कोहली के नाम भी मात्र 70 T20 मैच में 2369 रन दर्ज है.

ऐसे में जब दोनों खिलाड़ी बुधवार को मैदान पर उतरेंगे तो रोहित शर्मा विराट कोहली से और आगे निकलने की सोचेंगे, वहीं विराट कोहली चाहेंगे कि वह रोहित शर्मा को पछाड़ यह रिकॉर्ड अपने नाम करें. फिलहाल रोहित शर्मा इस समय कोहली से 53 रन आगे हैं, वह पूरे वर्ल्ड में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं विराट कोहली इस मामले में दूसरे स्थान पर स्थित हैं.

बता दें कि रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 96 T20 मैचों में 136.91 की स्ट्राइक रेट से 2422 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने चार शतक और 17 अर्द्धशतक लगाए. रोहित शर्मा का T20 प्रारूप में सर्वाधिक व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 रन है. यह भी पढ़ें- विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के बीच कोई तुलना नहीं: सौरव गांगुली

वहीं बात करें कप्तान विराट कोहली की तो कोहली ने देश के लिए 70 T20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए 2369 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.83 का रहा. कोहली ने इस प्रारूप में 21 अर्द्धशतक लगाए हैं. उनके नाम अब तक T20 में एक भी शतक नहीं दर्ज है. कोहली का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 90 रन है.