भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए आज दूसरे T20 मुकाबले में विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मेहमान टीम को सात विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 72 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली.
भारतीय पारी के 15 ओवर हुए समाप्त हो चुके हैं. 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 115 रन है. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली 44 और श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय पारी के 15 ओवर हुए समाप्त हो चुके हैं. 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 115 रन है. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली 44 और श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पांच गेंद में चार रन बनाकर बजरेन फॉट्यूइन की गेंद पर तबरेज शम्सी के हाथों कैच आउट हुए.
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के आउट होने के बाद मैदान पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. शिखर धवन ने आज 31 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए.
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 31 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाकर तबरेज शम्सी की गेंद पर डेविड मिलर के हाथों आउट हुए.
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर बजरेन फॉट्यूइन की गेंद पर शानदार छक्का लगाया. टीम का स्कोर 11 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 89 रन है.
भारतीय टीम ने 10 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं. टीम को अब भी जीत के लिए 10 ओवरों में 71 रनों की जरूरत है. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली 30 और शिखर धवन 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.
अफ्रीका के लिए 9वां ओवर लेकर आए ड्वायन प्रीटोरियस के पहली ही गेंद पर विराट कोहली ने शानदार छक्का जड़ा. वहीं इस ओवर की तीसरी गेंद पर शिखर धवन चौका जड़ा. टीम का स्कोर 9 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 72 रन है. भारत के लिए इस ओवर में कुल 15 रन आए.
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सिंगल चुराने के चक्कर में ड्वायन प्रीटोरियस के हाथों रन आउट होने से बाल-बाल बचे. धवन 18 गेंद में तीन चौके की मदद से 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.
India vs South Africa 2nd T-20I: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मैच आज मोहाली (Mohali) के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Punjab Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच धर्मशाला में रविवार को पहला मैच एक भी गेंद फेंके बिना ही रद्द हो गया था. वहीं इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा.
बता दें कि इस सीरीज से पहले भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर मेजबान टीम को हर प्रारूप में एकतरफा मात दी थी और अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी यही करना चाहेगी. विंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने रन किए थे तो वहीं गेंदबाजों में युवा नवदीप सैनी ने पदार्पण सीरीज में ही काफी प्रभावित किया था.
संभावित टीमें इस प्रकार है-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रूणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी.
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, बजरेन फॉट्यूइन, बेयुरान हेड्रिक्स, रीज हैड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वायन प्रीटोरियस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे.