IND vs SA 1st Test Match 2019: रोहित शर्मा ने जड़ा अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का चौथा शतक, देखें स्कोर

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ही बतौर टेस्ट ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा कर लिया है. रोहित शर्मा फिलहाल 154 गेदों का सामना करने के बाद दस चौके और चार छक्के की मदद से 100 रन बनाकर खेल रहे हैं.

रोहित शर्मा (Photo Credits: BCCI Twitter)

India vs South Africa 1st Test Match 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ही बतौर टेस्ट ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक पूरा कर लिया है. रोहित शर्मा फिलहाल 154 गेदों का सामना करने के बाद दस चौके और चार छक्के की मदद से 100 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं उनके साथ सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) 172 गेदों का सामना करने बाद दस चौके और दो छक्के की मदद से 76 रन बनाकर खेल रहे हैं.

इससे पहले आज विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ. वाइएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y. S. Rajasekhara Reddy ACA–VDCA Cricket Stadium) में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच में पहली बार पारी की शुरुआत कर रहे हैं रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया. फिलहाल टीम इंडिया का स्कोर 54 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 179 रन है. यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st Test Match 2019: रोहित शर्मा ने टेस्ट मैच में बतौर ओपनिंग करते हुए जड़ा पहला अर्द्धशतक

बता दें कि इस मैच से पहले रोहित शर्मा भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे. इस दौरान उन्होंने देश के लिए 27 टेस्ट मैच खेलते हुए 47 पारियों में 1585 रन बनाए. रोहित शर्मा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 10 अर्द्धशतक दर्ज है, वहीं आज के इस पारी को लेकर उनके नाम अब चार शतक दर्ज हो गए हैं. रोहित का टेस्ट मैच में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 177 रन है.

Share Now

संबंधित खबरें

WI vs BAN, 3rd T20I Match Live Streaming In India: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Pitch Report And Weather Update: किंग्सटाउन में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या बांग्लादेश के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मैच से पहले यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Preview: तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को कराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी बांग्लादेश, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी निगाहें

\