IND vs SA 1st T-20I: धर्मशाला में झमाझम हो रही है बारिश, मैच पर छाया संकट, देखें वीडियो
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला (Photo Credits: BCCI/Twitter)

India vs South Africa 1st T20I 2019: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज के पहले मुकाबले में आज हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में हो रही जमकर बारिश के वजह से अब तक टॉस नहीं हो सका है. वहीं लगातार जारी बारिश की वजह से मैदान को कवर्स से ढक दिया गया है, और कवर से पानी को हटाया जा रहा है.

ऐसे में अब टॉस कब होगा इसका कोई अंदाजा नहीं है, लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए ऐसा अंदाजा जा रहा है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकती है. भारत के पास तेज गेंदबाज के रूप में जहां नवदीप सैनी और दीपक चहर जैसे युवा तेज गेंदबाज हैं, वहीं अफ्रीका के पास ड्वायन प्रीटोरियस, कागिसो रबादा जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं जो अपनी टीम के लिए कमाल कर सकते हैं. यह भी पढ़ें- India vs South Africa 1st T20I 2019 Live Score Update: बारिश के कारण टॉस में देरी

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के लिए इस T20 सीरीज में टीम के नियमित कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) की जगह टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) टीम कि अगुवाई कर रहे हैं.