IND vs PAK U19 World Cup 2020: भारत के धुरंधरों ने पाकिस्तानी टीम को सेमीफाइनल में 10 विकेट से रौंदा, यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक
यशस्वी जायसवाल (Photo Credits: Getty Images)

India vs Pakistan U19 World Cup 2020: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2020 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने सेनवेस पार्क (Senwes Park) स्टेडियम में पाकिस्तान को 10 विकेट से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 173 रन के लक्ष्य को 35.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जहां 113 गेंद में आठ चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 105 रन की शतकीय पारी खेली, वहीं दिव्यांश सक्सेना ने 99 गेंद में छह चौके की मदद से 59 रन की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली. बता दें कि पाकिस्तान के लिए आज छह गेदबाजों ने गेंदबाजी की, लेकिन उनको कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

इससे पहले आज सेनवेस पार्क में पाकिस्तानी कप्तान रोहेल नजीर (Rohail Nazir) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम 172 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए कप्तान रोहेल नजीर ने 102 गेंद में छह चौके की मदद से 62 रन की सर्वाधिक अर्द्धशतकीय पारी खेली. नजीर के अलावा टीम के लिए सलामी बल्लेबाज हैदर अली (Haider Ali) ने भी 77 गेंद में नौ चौके की मदद से 56 रन की उम्दा अर्द्धशतकीय पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IND vs PAK U19 World Cup 2020: भारतीय गेदबाजों की शानदार गेंदबाजी, पाकिस्तान 172 रन पर ऑल आउट

पाकिस्तान के लिए इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा मुहम्मद हुराइरा ने छह गेंद में एक चौका की मदद से चार, फहद मुनीर ने 16 गेंद में शून्य, कासीम अकरम ने 16 गेंद में एक चौका की मदद से नौ, मोहम्मद हैरिस ने 15 गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से 21, इरफान खान ने नौ गेंद में तीन, अब्बास अफरीदी ने तीन गेंद में दो, ताहिर हुसैन ने 10 गेंद में दो, आमिर अली ने छह गेंद में एक और मोहम्मद आमिर खान बिना कोई गेंद खेले नाबाद रहे.

भारत के लिए युवा तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. मिश्रा के अलावा स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई और कार्तिक त्यागी ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. इन गेदबाजों के अलावा अथर्व अंकोलेकर और यशस्वी जायसवाल ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.