भारत (India) ने विश्व कप 2019 के 22वें मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) को 89 रनों से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम को 337 रनों का लक्ष्य दिया था. दूसरी पारी के 36वें ओवर में बारिश ने बाधा डाली. इसके बाद डीएलएस मेथड के अनुसार पाकिस्तान को 5 ओवर्स में 136 रन बनाने की जरुरत थी. पाकिस्तान की ओर से फखर जमान ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. साथ ही बाबर आजम ने 48 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और विजय शंकर ने 2-2 विकेट झटके.
भारत के मैच जीतने के बाद पाकिस्तानी टीम को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. एक नजर डालिए इन मजेदार ट्वीट्स पर:-
#HappyFather'sDay #IndiaVsPakistan pic.twitter.com/nLzcYjsLu0
— Manish Narang (@ManishNarang69) June 16, 2019
And we done it again 7-0 #BleedBlue #CWC19 #IndiaVsPakistan pic.twitter.com/ki3vPMz6lU
— Prashant Chauhan (@_techmax) June 16, 2019
Pakistan : is baar haar gaye to kya hua. 2023 me India Ko pakka world cup me haraenge
India & rest of the world : pic.twitter.com/jS0aymvoSG
— Roshan Rai (@RoshanKrRai) June 16, 2019
#IndiaVsPakistan Pakistan can only win a tea cup.🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/vrm8Yl7hZE
— Nishit Mishra (@nishitmishra19) June 16, 2019
Happy Father's day #IndiaVsPakistan #CWC19 #INDvPAK pic.twitter.com/iRgMkTAmlk
— Gaurav Gambhir (@GauravGambhir16) June 16, 2019
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. भारत की ओर से रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की. रोहित शर्मा ने 113 गेंदों पर 140 रन बनाए और केएल राहुल ने 57 रनोंकी पारी खेली . इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने भी 77 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर ने सबसे जयादा 3 विकेट लिए.