India vs Pakistan, ICC Cricket World Cup 2019 Manchester Weather and Pitch Report: मैनचेस्टर में 20 साल बाद भारत-पाक आमने-सामने, फिलहाल मौसम भी साफ

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 22वें मुकाबले में आज मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान में भारतीय टीम का सामना चिर प्रतिद्वंदी देश पाकिस्तान (Pakistan) के साथ है. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पिछला मैच बारिश के कारण धुल गया था, लेकिन अब उसके सामने वो मुकाबला है, जिसका पूरे क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार रहता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Getty Images)

IND vs PAK, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 22वें मुकाबले में आज मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान में भारतीय टीम का सामना चिर प्रतिद्वंदी देश पाकिस्तान (Pakistan) के साथ है. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पिछला मैच बारिश के कारण धुल गया था, लेकिन अब उसके सामने वो मुकाबला है, जिसका पूरे क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस मुकाबले से पहले सभी को इस बात की चिंता है कि मैच के समय मौसम कैसा रहेगा और क्या मैच रद्द तो नहीं होगा, ऐसे में आईए जानते हैं मैच के दौरान मौसम और पिच का कैसा रहेगा मिजाज-

कैसा रहेगा मौसम का हाल:

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को मैनचेस्टर का मौसम अच्छा रहेगा. हालांकि बारिश का अनुमान है मगर वो भी रात के वक्त हो सकती है. मैच के दौरान 16-17 डिग्री तापमान के साथ हल्के बादल रह सकते हैं. साथ ही हल्की-फुल्की धूप भी देखने को मिल सकती है. फिलहाल बारिश रुक गयी है.

यह भी पढ़ें- Live Cricket Streaming of India vs Pakistan ICC World Cup 2019: भारत बनाम पाकिस्तान के मैच को आप HOTSTAR और STAR SPORTS पर देख सकते हैं लाइव

पिच का कैसा रहेगा का हाल:

मैनचेस्टर में हवा की वजह से शुरू में तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाएगा यह विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान होती जाएगी. इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 318 रन है. 1999 में इसी मैदान पर वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी जिसमें भारत ने मैच जीता था. इंडिया ने यहां आखिरी मैच 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जिसमें उसे हार मिली थी.

संभावित टीमें इस प्रकार है-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.

यह भी पढ़ें- Ind vs Pak CWC 2019: पाकिस्तान को पस्त करने के लिए सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को दी अहम सलाह, कहा- मोहम्मद आमिर के साथ करो ये

पाकिस्तान: सरफराज खान (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\