IND vs PAK, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 22वें मुकाबले में आज मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान में भारतीय टीम का सामना चिर प्रतिद्वंदी देश पाकिस्तान (Pakistan) के साथ है. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पिछला मैच बारिश के कारण धुल गया था, लेकिन अब उसके सामने वो मुकाबला है, जिसका पूरे क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस मुकाबले से पहले सभी को इस बात की चिंता है कि मैच के समय मौसम कैसा रहेगा और क्या मैच रद्द तो नहीं होगा, ऐसे में आईए जानते हैं मैच के दौरान मौसम और पिच का कैसा रहेगा मिजाज-
कैसा रहेगा मौसम का हाल:
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को मैनचेस्टर का मौसम अच्छा रहेगा. हालांकि बारिश का अनुमान है मगर वो भी रात के वक्त हो सकती है. मैच के दौरान 16-17 डिग्री तापमान के साथ हल्के बादल रह सकते हैं. साथ ही हल्की-फुल्की धूप भी देखने को मिल सकती है. फिलहाल बारिश रुक गयी है.
पिच का कैसा रहेगा का हाल:
मैनचेस्टर में हवा की वजह से शुरू में तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाएगा यह विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान होती जाएगी. इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 318 रन है. 1999 में इसी मैदान पर वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थी जिसमें भारत ने मैच जीता था. इंडिया ने यहां आखिरी मैच 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जिसमें उसे हार मिली थी.
संभावित टीमें इस प्रकार है-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.
पाकिस्तान: सरफराज खान (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.