India vs New Zealand Test Series 2024 Full Schedule: 16 अक्टूबर से खेला जाएगा टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज, यहां जानें शेड्यूल और अन्य सभी अहम बातें

आगामी टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा. जबकि, तीसरा और आखिरी टेस्ट 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत बनाम न्यूजीलैंड (Photo Credits: Twitter)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जाएगी. हाल ही में टीम इंडिया (Team India) ने अपने घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया था. अब टीम इंडिया अगला मिशन न्यूजीलैंड हैं. इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो गया हैं. IND vs NZ Test Series 2024 Live Streaming: इस दिन से शुरू होगा भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है. रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई हैं. जबकि, जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया हैं. ऐसे में भारतीय टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखने का प्रयास करेगी.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया फिलहाल शीर्ष पर बरकरार है. अपने घरेलू सीरीज में इस वर्चस्व को बरकरार रखना चाहेगी. इस सीरीज में विराट कोहली पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में विराट कोहली अपने नाम के अनुरूप नहीं खेल सके थे. चलिए इस सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं.

टीम इंडिया का पलड़ा रहा है भारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 62 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 22 मुकाबले अपने नाम किए. जबकि 13 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं. इनके अलावा 27 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर पर खेलते हुए भारत ने 17 टेस्ट में जीत दर्ज की है. वहीं, 2 में हार (ड्रॉ-17) झेली है.

मार्क चैपमैन को मिला मौका

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन का फिटनेस की वजह से पहले टेस्ट से बाहर होना लगभग तय है. केन विलियमसन के सीरीज में हिस्सा लेने पर भी संशय की स्थिति है.केन विलियमसन के कवर के रूप में मार्क चैपमैन को शामिल किया है. मार्क चैपमैन ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू नहीं किया है. मार्क चैपमैन ने 44 फर्स्ट क्लास मैचों में 42.81 की औसत के साथ 2,954 रन बनाए हैं. इस बीच मार्क चैपमैन ने 6 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं.

16 अक्टूबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

आगामी टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा टेस्ट 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा. जबकि, तीसरा और आखिरी टेस्ट 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया फिलहाल 74.24 प्रतिशत अंक के साथ टॉप पर बरकरार है. जबकि न्यूजीलैंड टीम 37.50 प्रतिशत अंक के साथ छठे पायदान पर मौजूद है.

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल

पहला टेस्‍ट – 16 से 20 अक्‍टूबर (एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम, बेंगलुरु)

दूसरा टेस्‍ट – 24 से 28 अक्‍टूबर (एमसीए स्‍टेडियम, पुणे)

तीसरा टेस्‍ट – 1 से 5 नवंबर (वानखेड़े स्‍टेडियम, मुंबई).

कब और कहां देखें मैच?

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के तीनों टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होंगे. इस सीरीज का प्रसारण स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप के जरिए भी किया जाएगा.

सीरीज के लिए ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड की टीम में माइकल ब्रेसवेल सिर्फ पहले टेस्ट के लिए चुने गए हैं. वहीं स्पिनर ईश सोढ़ी दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे. इसके अलावा केन विलियमसन के खेलने पर भी संशय है.

सीरीज के लिए ऐसी है भारतीय टीम

टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया है. वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नहीं चुना गया है. मोहम्मद शमी अब तक चोट से उबरने में असफल रहे हैं.

मयंक यादव हैं रिजर्व खिलाड़ी

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना डेब्यू करने वाले मयंक यादव को रिजर्व के रूप में टीम में शामिल किया गया है. मयंक यादव के अलावा हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और नितीश रेड्डी का बतौर रिजर्व चयन हुआ है.

दोनों टीमों पर एक नजर

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.

न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओरुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, केन विलियमसन और विल यंग.

Share Now

\