IND vs NZ Test Series 2020: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का हुआ ऐलान, इन स्टार खिलाड़ियों की हुई वापसी, देखें लिस्ट

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जानें वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सोमवार यानि आज कीवी टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में दी गई है. वहीं वनडे और T20 सीरीज से बाहर रहने वाले टीम के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की टीम में वापसी हुई है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

India vs New Zealand Test Series 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जानें वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सोमवार यानि आज कीवी टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान केन विलियमसन (Kane Williamson) के हाथों में दी गई है. वहीं वनडे और T20 सीरीज से बाहर रहने वाले टीम के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) की टीम में वापसी हुई है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 21 फरवरी से 25 फरवरी के बीच वेलिंगटन (Wellington) के बेसिन रिजर्व (Basin Reserve) क्रिकेट ग्राउंड में और दूसरा मैच 29 फरवरी से 04 मार्च के बीच क्राइस्टचर्च (Christchurch) के हेगले ओवल (Hagley Oval) मैदान में खेला जाएगा.

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जानें वाले टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह चार बजे शुरू होंगे. बता दें कि टेस्ट सीरीज से पहले खेले पांच मैचों की T20 सीरीज में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए कीवी टीम को 5-0 से शिकस्त दी थी, हालांकि विराट सेना अपना यह प्रदर्शन वनडे में नहीं जारी रख सका और टीम को 3-0 से हार झेलनी पड़ी थी.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ XI Warm-Up Match 2020: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को सता सकती है सलामी बल्लेबाज की समस्या, जानें कारण

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हाल ही में भारतीय टीम का भी ऐलान हुआ है. टीम की कमान कोहली के हाथों में है. वहीं लंबे समय के बाद सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की एक बार फिर टेस्ट टीम में वापसी हुई है.

भारत की टेस्ट टीम इस प्रकार है-

विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रिषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी और ईशांत शर्मा.

न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम इस प्रकार है-

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर और बीजे वाटलिंग.

Share Now

\