ICC CWC 2019 IND vs NZ Semi-Final, Manchester Weather Forecast: जानिए क्या होगा अगर बारिश के कारण मैच हुआ रद्द तो?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में अगर मंगलवार को बारिश होती और मैच नहीं हो पाता है तो इसके लिए 10 जुलाई को रिजर्व डे रखा गया है. ऐसे में अगर रिजर्व डे पर भी बारिश के कारण मैच नहीं होता है और इसे रद्द करना पड़ा तो इसका सीधा फायदा टीम इंडिया को होगा.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल (Photo Credits-Getty Images)

नई दिल्ली, ICC Cricket World Cup 2019 Semi Finals:  भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल 9 जुलाई को मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीम मैनचेस्टर पहुंच चुकी हैं.  सेमीफाइनल मैच में बारिश का खतरा मंडरा रहा है और मौसम रिपोर्ट की माने तो मंगलवार को मैनचेस्टर (Manchester) में बारिश हो सकती है. मैनचेस्टर (Manchester) में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3.30 से 4.30 के बीच में बारिश हो सकती है.

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते है कि भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच सेमीफाइनल मैच (Semi Finals Match) में अगर मंगलवार को बारिश होती और मैच नहीं हो पाता है तो इसके लिए 10 जुलाई को रिजर्व डे (Reserve Day) रखा गया है. ऐसे में अगर रिजर्व डे पर (Reserve Day) भी बारिश के कारण मैच नहीं होता है और इसे रद्द करना पड़ा तो इसका सीधा फायदा टीम इंडिया (Team India) को होगा. यह भी पढ़े-IND vs NZ, ICC CWC 2019: बारिश की वजह से भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच हुआ रद्द, दोनों टीमों को मिले एक-एक अंक

बता दें कि मैच रद्द होने की स्थिति में टीम इंडिया (Indian Team) वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में पहुंच जाएगी, क्योंकि लीग मैचों में टीम इंडिया (Team India) नंबर एक पर रही थी. आईसीसी (ICC) के नियमों के मुताबिक जो टीम वर्ल्ड कप (World Cup) के लीग राउंड को पहले और दूसरे स्थान पर खत्म करती है उनको ये फायदा मिलता है.

जानिए कैसी रहेगी पिच और किसे मिलेगा फायदा?

जानकारी के अनुसार मैनचेस्टर (Manchester) में सोमवार रात को बारिश हो सकती है, ऐसे में पिच में नमी रहने की संभावना है और इसका फायदा तेज गेंदबाज उठा सकते हैं. वहीं अगर मंगलवार को भी बारिश होती है तो पिच और आउटफील्ड गीला होने के कारण मैच होना मुश्किल होगा.

गौरतलब है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) के लीग मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) ने जहां इस टूर्नामेंट की अंकतालिका में टॉप पर खत्म किया है. वहीं, न्यूजीलैंड (New Zealand) किस्मत के सहारे नंबर चार पर रहकर क्वालीफाई कर पाई है.

Share Now

\