IND vs NZ, CWC Semi Final 2019: टीम इंडिया को सेमीफाइनल में मिली हार मगर 2019 विश्व कप की ये बातें हर फैन को करेगी खुश, भविष्य में होगा फायदा

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 18 रनों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई, लेकिन भारतीय टीम का इस दौरान राउंड रॉबिन मैचों में शानदार प्रदर्शन रहा, जो इस प्रकार है-

टीम इंडिया (Photo Credits: Instagram)

India vs New Zealand, CWC Semi Final 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 18 रनों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई, लेकिन भारतीय टीम का इस दौरान राउंड रॉबिन मैचों में शानदार प्रदर्शन रहा. जी हां टीम के लिए इस वर्ल्ड कप में सलामी बल्लेबाज एवं टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 9 मैचों में कुल 5 शतक और 1 अर्धशतक के बदौलत कुल 648 रन बनाए. इस दौरान शर्मा ने एक वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड बनाया.

रोहित शर्मा के अलावा भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी इस वर्ल्ड कप में अपने बल्ले से लोगों को खासा प्रभावित किया. कोहली ने इस दौरान 442 रन बनाए और इस टूर्नामेंट में कप्तान रहते हुए 5 लगातार अर्धशतक लगाने का रिकार्ड भी बनाया. कोहली के अलावा टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार हैट्रिक ली. शमी अपने इस हैट्रिक के बाद वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. शमी से पहले यह रिकार्ड 1987 में चेतन शर्मा ने हासिल किया था.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ, ICC CWC 2019 Semi-Final: हार के बाद रोहित शर्मा की आंखें हुई नम, देखें वीडियो

बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 बार टीम को पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. इसके अलावा टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस टूर्नामेंट में पूरे 9 ओवर मेडन डाले. इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए जो सबसे खास रहा वह था राउंड रॉबिन मैचों में टीम का शानदार प्रदर्शन. टीम इंडिया राउंड रॉबिन मुकाबले में 15 रन लेकर टॉप पर रही.

Share Now

संबंधित खबरें

मणिपुर में हालात बेकाबू: हिंसा में 3 मंत्रियों, 4 विधायकों के घरों पर हमला, CM के दामाद का घर जलाया, 5 जिलों में कर्फ्यू लागू

ENG vs WI 4th T20I 2024 Scorecard: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड चौथे टी20 में 5 विकेट से हराकर सीरीज में 3-1 से की वापसी, शाई होप ने खेली धमाकेदार पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs New Zealand 2nd ODI 2024 Preview: दूसरे वनडे में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी

Sri Lanka vs New Zealand 2nd ODI 2024 Live Streaming In India: दूसरे वनडे में श्रीलंका को कांटे की टक्कर देने मैदान में उतरेगी न्यूजीलैंड, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\