शानदार गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह को मिला 'मैन ऑफ द मैच', वहीं पूरी सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए लोकेश राहुल को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' दिया गया है.
NZ 156/9 in 20 Overs (Target 163/3) | India vs New Zealand 5th T20 Match 2020 Live Score Update: जसप्रीत बुमराह को मिला 'मैन ऑफ द मैच' और लोकेश राहुल को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज'
इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को छह विकेट से मात दी थी, वहीं दूसरे मुकाबले में 15 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराया था. तीसरे T20 मुकाबला टाई होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अंतिम ओवर में नौ रन का बचाव किया था और मेजबान टीम के बल्लेबाजों केन विलियमसन और रॉस टेलर को जरूरी रन नहीं बनाने दिए थे.
India vs New Zealand 5th T20 Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की T20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार यानि आज माउंट मॉनगनुई (Mount Maunganui) के बे ओवल क्रिकेट ग्राउंड (Bay Oval Cricket Ground) में खेला जाएगा. भारतीय टीम पहली बार पांच मैचों की T20 सीरीज खेल रही है और उसके पास 5-0 से जीत हासिल करने का सुनहरा मौका है. इस सीरीज का पांचवां मैच कीवी टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन के घरेलू मैदान पर खेला जा रहा है, हालांकि वह इस मुकाबले से बाहर रह सकते हैं. केन विलियमसन को तीसरे T20 मुकाबले के दौरान कंधे में चोट लग गई थी, जिससे वह चौथे मैच से बाहर हो गए थे.
बता दें कि इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को छह विकेट से मात दी थी, वहीं दूसरे मुकाबले में 15 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराया था. तीसरे T20 मुकाबला टाई होने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अंतिम ओवर में नौ रन का बचाव किया था और मेजबान टीम के बल्लेबाजों केन विलियमसन और रॉस टेलर को जरूरी रन नहीं बनाने दिए थे. गेंदबाजी में भी टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज टिम साउदी सुपर ओवर में 18 रन का बचाव नहीं कर पाए थे और भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने उनके ओवर में लगातार दो छक्के लगाकर मैच जिता दिया था. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
चौथे मैच में भी कीवी टीम अंतिम ओवर में सात रन नहीं बना पाई थी और भारतीय तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने सात रन बचाने के अलावा दो विकेट भी हासिल किए थे. भारतीय टीम ने इस मैच में अपने सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा को आराम दिया था और बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया था. इसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम जीत हासिल नहीं कर पाई थी.