India vs New Zealand 4th ODI 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड बीच जारी चौथे वनडे मैच में मेजबान टीम ने भारतीय टीम को आठ विकेट से शिकस्त देते हुए पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से पीछे चल रही है. सीरीज का आखिरी मैच तीन फरवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा. भारतीय टीम द्वारा दिए गए 93 रन के लक्ष्य को मेजबान टीम ने 14.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. मेजबान टीम के तरफ से मार्टिन गुप्टिल ने (14), हेनरी निकोलस ने नाबाद (30), कप्तान केन विलियमसन ने (11) और रॉस टेलर ने नाबाद (37) रन बनाए.
भारतीय टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रहे. भुवनेश्वर कुमार ने पांच ओवर की गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर दो विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार के अलावा खलील अहमद ने तीन ओवर, हार्दिक पांड्या ने दो ओवर, कुलदीप यादव ने एक ओवर और युजवेंद्र चहल ने 2.4 ओवर की गेंदबाजी की.
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और टीम महज 30.5 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गई. मेजबान टीम के तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए अपने दस ओवर के स्पेल में चार मेडन ओवर फेकतें हुए 21 रन खर्च कर सर्वाधिक पांच विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) के अलावा मेजबान टीम के तरफ से कोलिन डी ग्रांडहोम (Colin de Grandhomme) ने 3 विकेट लिए. टॉड एसले और जेम्स नीशाम ने एक-एक विकेट अपने नाम दर्ज किए.
भारतीय टीम के तरफ से पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने की. रोहित शर्मा जहां 23 बॉल में 7 रन बनाकर आउट हुए वहीं धवन 20 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए. वहीं शुभमन गिल (9), अंबाती रायडू (0), दिनेश कार्तिक (0), केदार जाधव (1), हार्दिक पांड्या (16), भुवनेश्वर कुमार (1), कुलदीप यादव (15), खलील अहमद (5) बनाए. युजवेंद्र चहल (18) रन बनाकर नाबाद रहे.