India vs New Zealand 3rd ODI Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) के बे ओवल (Bay Oval) स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने भारत को पांच विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की वनडे श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम कर लिया है. कीवी टीम ने भारत द्वारा दिए गए 297 रन के लक्ष्य को 17 गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज हेनरी निकोल्स ने 103 गेंद में नौ चौके की मदद से सर्वाधिक 80 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. मैच के दौरान कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनें, जो इस प्रकार हैं-
1- आज के मुकाबले को लेकर दोनों टीमों के बीच अबतक 110 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 55 और न्यूजीलैंड ने 49 मैच जीते हैं. इसके अलावा एक मैच टाई और पांच मैच रद्द हुए हैं.
2- भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्ले से पिछले तीन वनडे सीरीज में कोई सेंचुरी नहीं निकली है. इससे पहले साल 2012-2013 में कोहली ने बिना शतक के लगातार तीन वनडे सीरीज सीरीज खेली थी.
3- भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इस वनडे सीरीज के तीनों मैचों में 50 प्लस का स्कोर बनाया.
4- भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने आज 113 गेंद में नौ चौके और दो छक्के की मदद से 112 रन की शतकीय पारी खेली. राहुल के वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का यह चौथा शतक रहा. बता दें कि राहुल ने अपने चारो शतक अलग-अलग देशों में बनाए हैं.
बता दें कि तीसरे वनडे मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए हेनरी निकोल्स को 'प्लेयर ऑफ द मैच' और पुरे सीरीज के दौरान शानदार बल्लेबाजी के लिए रॉस टेलर को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवार्ड दिया गया है.