India vs New Zealand 3rd ODI 2019: तीसरे वनडे मैच में भी भारतीय गेदबाजों ने कसा शिकंजा, संकट में न्यूजीलैंड की टीम

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे मैच आज न्यूजीलैंड के माउंट मॉनगनुई के बे ओवल (Bay Oval) मैदान पर खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने सोमवार को यहां बे ओवल मैदान पर खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credit: IANS)

India vs New Zealand 3rd ODI 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे मैच आज न्यूजीलैंड के माउंट मॉनगनुई के बे ओवल (Bay Oval) मैदान पर खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने सोमवार को यहां बे ओवल मैदान पर खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. मेजबान टीम के लिए पारी की शुरुआत मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो ने की. बता दें कि मार्टिन गुप्टिल ने 15 गेदों 13 रन की पारी खेली. गुप्टिल का विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिया. वहीं कोलिन मुनरो ने 9 गेदों में 7 रन की पारी खेली. मुनरो का विकेट मोहम्मद शमी ने लिया. कप्तान केन विलियमसन को युजवेंद्र चहल ने अपने फिरकी के जाल में फसाया. केन विलियमसन ने 48 गेदों का सामना करते हुए चार चौकों की मदद से 28 रन बनाए.

फिलहाल मैदान पर न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर 35 बॉल में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं, टेलर के साथ न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम खेल रहे हैं. लाथम ने 12 बॉल में 7 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 70 रन है. बता दें कि भारत पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. मेहमान टीम की कोशिश इस मैच को जीत सीरीज अपने नाम करने की होगी.

यह भी पढ़ें- भारतीय कप्तान विराट कोहली मात्र पांच विदेशी खिलाड़ियों को ट्विटर पर करते हैं फॉलो, नाम जानकर रह जाएंगे दंग

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, डग ब्रैसवेल, मिशेल सैंटनर, लोकी फग्र्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Preview: कल पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan vs Australia, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

UAE vs IRE, 2nd T20I Match Live Streaming In India: संयुक्त अरब अमीरात बनाम आयरलैंड के बीच कल खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? पल्लेकेले में श्रीलंका बनाम इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

\