IND vs NZ 2nd T20 Match 2020: लोकेश राहुल का शानदार अर्द्धशतक, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आज ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात देते हुए पांच मैचों की T20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 133 रन के लक्ष्य को 17.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान प्राप्त कर लिया.

IND vs NZ 2nd T20 Match 2020: लोकेश राहुल का शानदार अर्द्धशतक, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया
के एल राहुल (Photo Credits: Getty Images)

India vs New Zealand 2nd T20 Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आज ऑकलैंड (Auckland) के ईडन पार्क स्टेडियम (Eden Park Stadium) में खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात देते हुए पांच मैचों की T20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 133 रन के लक्ष्य को 17.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 50 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 57 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली.

लोकेश राहुल के अलावा टीम के लिए रोहित शर्मा ने छह गेंद में दो चौके की मदद से आठ, कप्तान विराट कोहली ने 12 गेंद में एक चौका की मदद से 11, मध्यक्रम के युवा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 33 गेंद में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 44 और ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने चार गेंद में एक छक्के की मदद से नाबाद आठ रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. न्यूजीलैंड के लिए आज अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी सबसे सफल रहे. उन्होंने अपने 3.3 ओवर के स्पेल में 20 रन खर्च करते हुए दो सफलता प्राप्त की. साउथी के अलावा ईश सोढ़ी ने अय्यर के रूप में एक मात्र सफलता प्राप्त की.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 2nd T20 Match 2020: ऑकलैंड में भारतीय गेदबाजों ने दिखाया दम, जीत के लिए मिला महज 133 रन का लक्ष्य

बता दें कि ऑकलैंड में आज कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेइफर्ट ने सर्वाधिक नाबाद 33 रनों की पारी खेली. सेइफर्ट ने इस दौरान 26 गेदों का सामना करते हुए एक चौका और दो छक्के लगाए.

न्यूजीलैंड के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेइफर्ट के अलावा सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 20 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 33, कोलिन मुनरो ने 25 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 26, कप्तान केन विलियमसन ने 20 गेंद में 14, ऑलराउंडर खिलाड़ी कोलिन डी ग्रांडहोम ने पांच गेंद में तीन, मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 24 गेंद में 18 और मिशेल सैंटनर ने नाबाद 0 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st T20 Match 2020: श्रेयस अय्यर और राहुल के तूफान के आगे ढही कीवी टीम, टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज में बनाई बढ़त

भारत के लिए आज गेदबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. टीम के लिए अनुभवी स्पिनर रवींद्र जडेजा ने अपने चार ओवर के स्पेल में महज 18 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. रवींद्र जडेजा के अलावा तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

संबंधित खबरें

CPL 2025 Full Schedule And Squads: इस दिन से शुरू हो रहा हैं कैरेबियन प्रीमियर लीग का 13वां सीज़न, बस एक क्लिक पर देखें सभी टीमों के सदस्य, शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग और लीग से जुड़ी सभी डिटेल्स

Kal Ka Mausam, 14 August 2025: कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम

Likely Asia Cup 2025 Squad For Team India: एशिया कप के लिए कुछ ऐसी नजर आ सकती हैं टीम इंडिया का स्क्वाड, ये हैं सबसे तगड़े दावेदार

सेबी ने नए प्रस्ताव में एल्गोरिथम ट्रेडिंग की परिभाषा तय की, ब्रोकर्स के लिए नियमों में भी किया बदलाव

\