India vs New Zealand 2nd ODI: रोहित शर्मा और शिखर धवन ने लगाया शानदार हाफ सेंचुरी, भारत 20.4 ओवर में 116 रन

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को यहां बे-ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय पारी की शुरुआत करने के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा (50) (Rohit Sharma) और शिखर धवन (50) (Shikhar Dhawan) मैदान पर आए हैं.

रोहित शर्मा (Photo Credit-Twitter)

India vs New Zealand 2nd ODI: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को यहां बे-ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय पारी की शुरुआत करने के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा (62) (Rohit Sharma) और शिखर धवन (51) (Shikhar Dhawan) मैदान पर आए हैं. भारत का स्कोर 20.4 ओवर की समाप्ति पर 116 रन है.

नेपियर में खेले गए पहले मैच में भारत ने जीत हासिल कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. इस मैच में भारत की कोशिश अपनी बढ़त को 2-0 करने की है तो वहीं किवी टीम बराबरी करना चाहेगी.

यह भी पढ़ें- विराट कोहली वनडे में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: माइकल क्लार्क

भारत इस मैच में बिना किसी बदलाव के साथ उतरा है. जबकि मेजबान टीम ने दो बदलाव किए हैं. मिशेल सैंटनर के स्थान पर लेग स्पिनर ईश सोढ़ी आए हैं तो वहीं टिम साउदी के स्थान पर कोलिन डी ग्रांडहोम को टीम में जगह मिली है.

टीमें: इस प्रकार है:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.

यह भी पढ़ें- Watch Video: श्रीसंत के नजर में भारतीय कप्तान विराट कोहली नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर है बेहतर बल्लेबाज

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, डग ब्रैसवेल, कोलिन डी ग्रांडहोम, लोकी फग्र्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

Share Now

\