India vs New Zealand 2nd ODI 2019: भारतीय टीम ने आज के मैच में बनाए ये प्रमुख रिकॉर्ड्स, पढ़ें एक नजर में

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराते हुए इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. बता दें कि कप्तान विराट कोहली ने टॉस जितने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, और भारतीय टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए.

भारतीय खिलाड़ी (Photo Credits IANS)

India vs New Zealand 2nd ODI 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराते हुए इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. बता दें कि कप्तान विराट कोहली ने टॉस जितने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, और भारतीय टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए. भारत के लिए उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (87), शिखर धवन (Shikhar Dhawan) (66), कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) (43), अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) (47) रन बनाए. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) (48) रन और केदार जाधव (Kedar Jadhav) (22) रन बनाकर नाबाद रहे.

वहीं बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम 40.2 ओवरों में 234 रन के कुल योग पर आउट हो गई. भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. वहीं भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए. मोहम्मद शमी और केदार जाधव ने एक-एक विकेट लिए.

एक में पढ़ें दूसरे वनडे में बने सभी आकंड़ों पर:

यह भी पढ़ें- भारतीय कप्तान विराट कोहली मात्र पांच विदेशी खिलाड़ियों को ट्विटर पर करते हैं फॉलो, नाम जानकर रह जाएंगे दंग

- ये पहली बार है जब 26 जनवरी को भारत ने कोई वनडे मैच जीता हो. इससे पहले 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में मैच ड्रॉ रहा था. 2000 और 1986 एडिलेड वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 जनवरी को खेले गए मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

- न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में एकदिवसीय मैचों में रनों के लिहाज से ये भारत की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारतीय टीम ने 2009 में हैमिल्टन में 84 रन और 2009 में ही क्राइस्टचर्च में 58 रन से जीत हासिल की थी.

- महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड में अपनी पिछली 7 पारियों में 40 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया है. पिछली 7 पारियों में न्यूजीलैंड में उनका स्कोर 48*, 85* 47, 79*, 50, 56, 40 है.

यह भी पढ़ें- India vs New Zealand 2nd ODI: रोहित शर्मा, विराट कोहली, धोनी का मैदान पर खूब चला बल्ला, भारत ने दिया विशाल लक्ष्य

- भारत की तरफ से वनडे मैचों में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में कुलदीप यादव (37 मैच में 5वीं बार) पांचवे स्थान पर आ गए हैं. पहले स्थान पर पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले हैं जिन्होंने 269 वनडे मैचों में कुल 10 बार 4 विकेट चटकाए थे.

- शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने विदेशों में 10वीं बार शतकीय साझेदारी निभाई.

- वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच अब तक 14 बार शतकीय साझेदारी हो चुकी है. 26 शतकीय साझेदारी के साथ सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी पहले स्थान पर है.

- न्यूजीलैंड में शिखर धवन और रोहित शर्मा की ये दूसरी शतकीय साझेदारी थी और इस मामले में उन्होंने एम एस धोनी और सुरेश रैना के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

यह भी पढ़ें- शिखर धवन ने रचा इतिहास, विराट कोहली, ब्रायन लारा और हाशिम अमला जैसे दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल

बता दें कि दूसरे वनडे मैच में भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सर्वश्रेठ बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया है. रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे मैच में 96वें गेदों का सामना करते हुए तीन छक्के और नौ चौके की मदद से 87 रनों की पारी खेली थी. रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) (66) के साथ 25.2 ओवर में 154 रन जोड़कर भारत को उम्दा शुरुआत दी.

Share Now

संबंधित खबरें

\