India vs New Zealand, 1st Test: एमएस धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ने से महज एक कदम दूर विराट कोहली, इस खास में सचिन तेंदुलकर सबसे आगे; यहां देखें पूरी लिस्ट
विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरू (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. पहले दिन का खेल बारिश की वजह से अभी तक शुरू नहीं हुआ हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड (New Zealand) की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे हैं. Most Successful Indian Captain In WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इन भारतीय कप्तान ने मचाया कोहराम, जीते हैं सबसे ज्यादा मुकाबले; यहां देखें पूरी लिस्ट

इस सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा. जबकि, तीसरा और आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है. पहले टेस्ट में विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब हैं. इस मामले में विराट कोहली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे. विराट कोहली अब तक तीनों ही फॉरमेट में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आए हैं, लेकिन उन्होंने इस साल हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अलविदा कह दिया था. वहीं विराट कोहली अभी टेस्ट और वनडे में लगातार खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

टीम इंडिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी

इंटरनेशनल क्रिकेट में सभी फॉरमेट मिलाकर टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों को मिलाकर कुल 664 मुकाबले खेले हैं. इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अभी संयुक्त रूप एमएस धोनी और विराट कोहली काबिज हैं. इन दोनों खिलाडियों ने 535-535 मैच खेले हैं. विराट कोहली जैसे ही न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलने उतरेंगे उसी के साथ वह टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का नाम है. राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के लिए कुल 504 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.

टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी

सचिन तेंदुलकर - 664 इंटरनेशनल मैच

एमएस धोनी - 535 इंटरनेशनल मैच

विराट कोहली - 535 इंटरनेशनल मैच

राहुल द्रविड़ - 504 इंटरनेशनल मैच

रोहित शर्मा - 485 इंटरनेशनल मैच

टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज काफी

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सीजन के फाइनल में आसानी से अपनी जगह को पक्की करने के लिए टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के तीनों मैचों में जीत हासिल करना अनिवार्य है. अगर एक भी मैच ड्रॉ होता है तो इस स्थिति में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.