Most Successful Indian Captain In WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इन भारतीय कप्तान ने मचाया कोहराम, जीते हैं सबसे ज्यादा मुकाबले; यहां देखें पूरी लिस्ट
Team India (Photo; @BCCI)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 16 अक्टूबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरू (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. पहले दिन का खेल बारिश की वजह से अभी तक शुरू नहीं हुआ हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर हैं. जबकि, न्यूजीलैंड (New Zealand) की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे हैं. Rohit Sharma Stats In Test Cricket Against New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन, यहां देखें 'हिटमैन' के आकंड़ें

इस सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा. जबकि, तीसरा और आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है. सीरीज में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बतौर कप्तान 'हिटमैन' के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान

अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया टेस्ट सीरीज 3-0 से जीत जाती है तो रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साल 2019 से 2022 के बीच 22 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैचों में कप्तानी की. इस दौरान विराट कोहली ने भारतीय टीम को 14 जीत दिलाई.

रोहित शर्मा ने अब तक 18 मैचों में टीम की कप्तानी की है. इस दौरान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को 12 जीत दिलाई है. टीम इंडिया अब अगर न्यूजीलैंड को सीरीज के तीनों मुकाबलों में हरा देती है तो विराट कोहली को रोहित शर्मा पीछे छोड़ देंगे.

टेस्ट में भारत के चौथे सबसे सफल कप्तान

बता दें कि कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया तीनों टेस्ट जीत जाती है तो रोहित शर्मा टेस्ट में टीम इंडिया के चौथे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे. रोहित शर्मा इस मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (14 जीत, 47 मैच) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1990 से 1997 तक 47 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की. इस दौरान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 14 बार जीत दर्ज की. फिलहाल रोहित शर्मा (12 जीत, 18 मैच) इस पद पर बने हुए हैं.

चौथे सबसे सफल भारतीय कप्तान

टीम इंडिया इस सीरीज के सभी मैच जीत जाती है तो रोहित शर्मा बतौर कप्तान सौरभ गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. सौरभ गांगुली इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के चौथे सबसे सफल कप्तान हैं. सौरभ गांगुली (97 जीत, 196 इंटरनेशनल मैच) चौथे पायदान पर बने हुए हैं जबकि रोहित शर्मा (95 जीत, 128 इंटरनेशनल मैच) पांचवें नंबर पर हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इन भारतीय कप्तानों ने जीते हैं सबसे ज्यादा मुकाबले

रोहित शर्मा: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास के रोहित शर्मा सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 18 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने 12 मैचों में जीत दर्ज कर ली है. ऐसे में रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत 66.70 हो गया है.

विराट कोहली: चेज मास्टर विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं. विराट कोहली ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 22 मैचों में कप्तानी की हैं. इस दौरान विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 14 टेस्ट मैच जीते हैं. विराट कोहली का जीत प्रतिशत 63.63 है.