IND vs NZ 1st ODI Match 2020: कीवी बल्लेबाजों ने की भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई, 4 विकेट से जीता मैच

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेले पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने भारत को चार विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है.

IND vs NZ 1st ODI Match 2020: कीवी बल्लेबाजों ने की भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई, 4 विकेट से जीता मैच
रॉस टेलर (Photo Credits-Getty Images)

India vs New Zealand 1st ODI Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क (Seddon Park) स्टेडियम में खेले पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने भारत को चार विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. कीवी टीम ने भारत द्वारा दिए गए 348 रन के लक्ष्य को 48.1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज रॉस टेलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंद में 10 चौके और चार छक्के की मदद से सर्वाधिक नाबाद 109 रन की शतकीय पारी खेली.

रॉस टेलर के अलावा टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 41 गेंद में दो चौके की मदद से 32, हेनरी निकोलस ने 82 गेंद में 11 चौके की मदद से 78, टॉम ब्लंडल ने 10 गेंद में एक चौका की मदद से नौ, कप्तान टॉम लाथम ने 48 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 69, जेम्स नीशम ने 14 गेंद में एक चौका की मदद से नौ, कोलिन डी ग्रांडहोम ने दो गेंद में एक और मिशेल सैंटनर ने नौ गेंद में एक चौका और एक छक्का की मदद से नाबाद 12 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली

भारत के लिए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. यादव के अलावा शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद शमी ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. बता दें कि भारत के लिए आज कुलदीप यादव सबसे महंगे गेंदबाज रहे. यादव ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 84 रन खर्च कर दिए.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st ODI Match 2020: राहुल ने जड़ा ऐसा छक्का जिसे देखकर सभी रह गए दंग, देखें वीडियो

इससे पहले आज कीवी कप्तान टॉम लाथम ने हेमिल्टन में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेंबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर मेजबान टीम के सामने 347 रन बनाए. टीम के लिए मध्यक्रम के बलेल्बाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया. अय्यर ने अपनी इस उम्दा शतकीय पारी के दौरान 107 गेदों का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्का की मदद से 103 रन की शतकीय पारी खेली.

श्रेयस अय्यर के अलावा टीम के लिए अपना पहला वनडे मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने क्रमशः 20 और 32 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. पृथ्वी शॉ ने अपनी इस पारी के दौरान 21 गेदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाए, वहीं मयंक अग्रवाल ने 31 गेदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए. इन खिलाड़ियों के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 63 गेंद में छह चौके की मदद से 51, विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 64 गेंद में तीन चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 88 और केदार जाधव ने 15 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 26 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st ODI Match 2020: श्रेयस अय्यर ने जड़ा अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक

न्यूजीलैंड लिए अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की, हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 85 रन खर्च कर दिए. टिम साउदी के अलावा टीम के लिए स्पिन गेंदबाज ईश सोढी और ऑलराउंडर खिलाड़ी कोलिन डी ग्रांडहोम ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.


संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W 2nd ODI 2024 Scorecard: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने न्यूजीलैंड को दिए 293 रनों का लक्ष्य, एन्नाबेल सदरलैंड ने जड़ा शानदार शतक, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

NZ W vs AUS W, 2nd ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IPO Update: खुल गए तीन नए आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जान लें जरूरी बातें

SBI Clerk Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक में निकली 13000 से अधिक वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी

\