IND vs NZ 1st ODI Match 2020: श्रेयस अय्यर ने लगाया शतक, राहुल चुके, भारत ने न्यूजीलैंड के समाने रखा 348 रन का लक्ष्य
श्रेयस अय्यर (Photo Credits: Getty Images)

India vs New Zealand 1st ODI Match 2020: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच हेमिल्टन (Hamilton) के सेडन पार्क (Seddon Park) स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम न्यूजीलैंड के सामने चार विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के बलेल्बाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया. अय्यर ने अपनी इस उम्दा शतकीय पारी के दौरान 107 गेदों का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्का की मदद से 103 रन की शतकीय पारी खेली.

श्रेयस अय्यर के अलावा टीम के लिए अपना पहला वनडे मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने क्रमशः 20 और 32 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. पृथ्वी शॉ ने अपनी इस पारी के दौरान 21 गेदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाए, वहीं मयंक अग्रवाल ने 31 गेदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए. इन खिलाड़ियों के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 63 गेंद में छह चौके की मदद से 51, विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 64 गेंद में तीन चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 88 और केदार जाधव ने 15 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से नाबाद 26 रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IND vs NZ 1st ODI Match 2020: श्रेयस अय्यर ने जड़ा अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक

न्यूजीलैंड लिए अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की, हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 85 रन खर्च कर दिए. टिम साउदी के अलावा टीम के लिए स्पिन गेंदबाज ईश सोढी और ऑलराउंडर खिलाड़ी कोलिन डी ग्रांडहोम ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.