India vs Ireland: आयरलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण हो सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच, राहुल द्रविड़ को मिलेगा आराम
VVS Laxman, Rahul Dravid (Photo Credit: Twitter)

India vs Ireland: भारतीय टीम वेस्टइंडीज के बाद आयरलैंड का दौरा करेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस दौरे पर अधिकतर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की उम्मीद है, जबकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के इस सीरीज में वापसी की खबरें आ रही हैं. अब इस दौरे को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ को वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज के बाद छुट्टी दी जाएगी. यह भी पढ़ें: Ashes: यह दिग्गज है स्टुअर्ट ब्रॉड के पत्नी का पसंदीदा क्रिकेटर, पति से बोली- आप दूसरे स्थान पर हैं"

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार,द्रविड़ और उनके कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों को भी आराम दिया जा सकता है, जिनमें बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे शामिल हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 मैच के बाद भारत वापस लौट आएंगे. आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कोच वीवीएस लक्ष्मण हों सकते है. पिछले साल जून में भारतीय टीम ने आयरलैंड का दौरा किया था, तब लक्ष्मण ही टीम इंडिया के कोच थे. आयरलैंड दौरे के लिए अभी टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन यह भी संभावना है कि हार्दिक पांड्या आयरलैंड टूर के लिए टीम इंडिया के कप्तान बनाए जा सकते हैं.

बता दें की पिछले साल जून में टीम इंडिया ने आयरलैंड का दौरे किया था. उस दौरान भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या थे और हेड कोच के तौर पर वीवीएस लक्ष्मण गए थे. वहीं इस बार भी टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 20 अगस्त को और तीसरा व अंतिम मुक़ाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा.

एशिया कप 2023 शेड्यूल

शुरुवाती जानकारी के मुताबिक एशिया कप 2023 की शुरुवात 31 अगस्त से होगी. इसके शुरुवाती 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला भी श्रीलंका में ही खेला जाएगा. ऐसे में एशिया कप को देखते हुए कोच राहुल द्रविड़ को आराम देने का मुख्य कारण भी बताया जा रहा है. 31 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप से पहले उनके पास सही टीम संयोजन बनाने का पर्याप्त समय हो और यही कारण है की टीम के कई सीनियर खिलाडियों को भी आयरलैंड दौरे पर आराम दिया जा सकता है.