ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2018-सेमीफाइनल पर हैं भारतीय महिला टीम की नजरें

सेमीफाइनल पर नजरें टिकाए बैठा भारत गुरुवार को यहां आयरलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी महिला विश्व टी20 के ग्रुप बी लीग मैच में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा...

ICC महिला T20 वर्ल्ड कप 2018-सेमीफाइनल पर हैं भारतीय महिला टीम की नजरें
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ( Photo Credit- Twitter )

गयाना:   सेमीफाइनल पर नजरें टिकाए बैठा भारत गुरुवार को यहां आयरलैंड के खिलाफ होने वाले आईसीसी महिला विश्व टी20 के ग्रुप बी लीग मैच में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा. भारतीय टीम अच्छी लय में चल रही है और पहले दो मैचों में आसान जीत दर्ज कर चुकी है जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ दो दिन पहले हासिल जीत भी शामिल है. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रोविडेंस में पहले मैच में शतक के साथ टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया और अब इसी मैदान पर भारत को आयरलैंड से भिड़ना है.

दूसरी तरफ आयरलैंड को आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. भारत आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा लेकिन हरमनप्रीत को पता है कि उनकी टीम इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में किसी प्रतिद्वंद्वी को हल्के में नहीं ले सकती. आयरलैंड की टीम को उसके जुझारूपन के लिए जाना जाता है और भारत उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहेगा क्योंकि इससे उसकी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने की संभावनाओं को झटका लगा सकता है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की स्टार जहां हरमनप्रीत रही वहीं पाकिस्तान के खिलाफ सात विकेट की जीत के दौरान टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी मिताली राज ने अर्धशतक जड़ा. जेमिमा रोड्रिगेज ने अपने टी20 करियर का आगाज शानदार अर्धशतक के साथ किया. स्मृति मंधाना और वेदा कृष्णमूर्ति आयरलैंड के खिलाफ बड़ी पारियां खेलना चाहेंगी. गेंदबाजी विभाग में आफ स्पिनर दयालन हेमलता और लेग स्पिनर पूनम यादव ने अब तक 10 विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया है. टीम की तेज गेंदबाज भी आगामी मैचों में अपना प्रभाव छोड़ना चाहेंगी.

यह भी पढ़ें:  भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने की इस 'वर्ल्ड रिकॉर्ड' की बराबरी, पारी के बाद इस स्पेशल इंसान से हुई मुलाकात..देखें तस्वीर

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, जेमिमा रोड्रिगेज, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, दयालन हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्रकार और अरुणधति रेड्डी.

आयरलैंड: लारा डेलानी (कप्तान), किम गार्थ, सेसेलिया जायस, शाउना कावानाग, एमी कीनली, गैबी लुइस, लारा मारिट्ज, कायरा मेटकाफ, लूसी ओरीली, क्लेस्टे राक, एमियर रिचर्डसन, क्लेयर शेलिंगटन, रेबेका स्टोकेल और मैरी वालड्रोन.

Share Now

संबंधित खबरें

VIDEO: भारत-पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की अहम बातचीत आज, दोपहर 12 बजे सीजफायर पर होगी चर्चा; ऑपरेशन सिंदूर में भारत की बड़ी कामयाबी

IPL 2025 Resume: पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ियों ने दिखाया भारत पर भरोसा, आईपीएल स्थगन के बाद नहीं छोड़ा देश

International Cricket Match Schedule For Today: आज इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले जाएंगे रोमांचक मुकाबले, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 12 मई के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Fact Check: जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में ड्रोन दिखने और धमाकों की अफवाहें निकलीं झूठी, सरकार ने बताई सच्चाई; फर्जी खबरों से रहें सावधान

\