नई दिल्लीः भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने वेस्टर्न स्टोर्म और लोबोरो लाइटनिंग के बीच किया सुपर लीग के मैच के दौरान महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. मंधाना ने न्यूजीलैंड की सोफी डेवाइन के रिकॉर्ड की बराबरी की जिसने भारत के खिलाफ 2015 में यह रिकॉर्ड बनाया था. वही इस पारी के बाद स्मृति की खुशी में तब इजाफा हो गया जब कुमार संगाकारा ने ट्वीट करके उनको बधाई दी और बाद में स्मृति से मुलाकात भी की.
Watching @mandhana_smriti putting bowlers to the sword here at Taunton. She is brilliant to watch. Great ambassador and great skill
— Kumar Sangakkara (@KumarSanga2) July 29, 2018
बता दें कि मंधाना ने 19 गेंद में 52 रन बनाए और उन्होंने अपनी पारी में चार छक्के और पांच चौके जड़े. मंधाना की टीम वेस्टर्न स्टोर्म ने छह ओवर में दो विकेट पर 85 रन बनाए थे. लेकिन स्टोर्म ने लाइटनिंग को बिना किसी नुकसान के 67 रन पर रोक दिया. पराजित टीम की ओर से डेवाइन ने 46 रन बनाए.
स्मृति मंधाना की इस धुआंधार रिकॉर्डतोड़ पारी के बाद हर तरफ से तारीफें हुईं. इन्हीं में एक नाम श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा का भी है जिन्होंने ट्वीट करके स्मृति को बधाई दी. संगकारा ने लिखा, 'टॉनटन में स्मृति मंधाना को गेंदबाजों की धुनाई करते हुए देख रहा हूं. उनको खेलते देखना शानदार अनुभव है। खेल की बेहतरीन एम्बेसडर और शानदार हुनर.
वही बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में स्मृति मंधाना की पारी के दम पर उनकी टीम वेस्टर्न स्टॉर्म ने 6 ओवर में दो विकेट पर 85 रन बनाए. जवाब में उतरी लॉबोरो लाइटनिंग टीम 17 रन से चूक गई और वेस्टर्न स्टॉर्म को शानदार जीत हासिल हुई.