India vs England Test Series 2025 Schedule: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ का शेड्यूल जारी, जानिए कब, कहां और किस दिन होंगे मुकाबले

भारत और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान से शुरू होगी और 4 अगस्त तक चलेगी. हर मैच प्रतिष्ठित इंग्लिश मैदानों पर खेला जाएगा, जिसमें एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड और द ओवल जैसे वेन्यू शामिल हैं.

Photo Credits: @Cricbuzz

India vs England Test Series 2025 Schedule:  भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है, जिसमें कुल पांच मुकाबले खेले जाएंगे. आइए, जानते हैं कि दोनों देशों के बीच किस दिन से, किस मैदान पर, कौन-से टेस्ट मैच की शुरुआत होगी? 1) पहला टेस्ट मैच: दोनों देश लीड्स के हेडिंग्ले में टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेंगे. यह मैच 20 से 24 जून के बीच खेला जाना है, जिसके साथ इस अहम टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. 2) दूसरा टेस्ट मैच: भारत-इंग्लैंड की टीमें अपना दूसरा मैच एजबेस्टन में खेलेंगी. यह मैच 2-6 जुलाई के बीच आयोजित होगा. 3) तीसरा टेस्ट मैच: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी. यह मुकाबला 10-14 जुलाई के बीच खेला जाना है. 4) चौथा टेस्ट मैच: भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित होगा. यह मुकाबला 23-27 जुलाई के बीच खेला जाना है. 5) पांचवां टेस्ट मैच: दोनों देश लंदन के केनिंग्टन ओवल में सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेलेंगे. यह भी पढ़े: SL vs BAN, 1st Test Day 3 Live Streaming In India: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा पहले टेस्ट मैच का तीसरा खेल, यहाँ पढ़े भारत में कैसे देखे मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

यह मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक चलेगा. भारत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर आखिरी बार साल 2007 में टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी. ये सीरीज राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जीती गई थी। दोनों देशों के बीच अब तक कुल 136 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 51 इंग्लैंड ने अपने नाम किए, जबकि 35 मैच टीम इंडिया के पक्ष में रहे. 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. पांच टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के लिए दोनों टीमें: भारत: अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा. इंग्लैंड (पहले टेस्ट के लिए): बेन डकेट, जो रूट, जैक क्रॉली, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैकब बेथेल, क्रिस वोक्स, ओले पोप, जैमी स्मिथ, सैमुअल कुक, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर, जोश टंग, जेमी ओवरटन.

Share Now

\