India vs England ODI Series 2021: T20I सीरीज के सफल समापन के बाद भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जाएगी. आगामी वनडे श्रृंखला के लिए आज बीसीसीआई (BCCI) द्वारा 18 सदस्यीय टीम का भी ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में दी गई है. इसके अलावा आगामी सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इसमें क्रुणाल पांड्या, सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है.
कर्नाटक के 25 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने पहली बार टीम इंडिया में जगह मिलने के बाद सोशल मीडिया के माध्यम से अपने खुशी का इजहार किया है. उन्होंने कहा है, 'जब आपको अपने देश की तरफ से खेलने का मौका मिलता है तो ये काफी शानदार अनुभव होता है. यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है. मैं अपनी तरफ से टीम की जीत में योगदान देने के लिए उत्साहित हूं. बीसीसीआई का आभार.'
बात करें प्रसिद्ध कृष्णा के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अबतक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नौ मैच खेलते हुए 17 पारियों में 20.3 की एवरेज से 34 विकेट चटकाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम एक बार पांच और दो बार चार विकेट लेने का कारनामा है.
Feels surreal when you get the call to play for your country🇮🇳
It's like a dream come true. Excited to play my part and contribute to the success of the team.
Thanks @BCCI. Can't wait to get started. 😊 https://t.co/IQ63JQDBXb
— Prasidh Krishna (@prasidh43) March 19, 2021
इसके अलावा उन्होंने लिस्ट A क्रिकेट में 48 मैच खेलते हुए 48 पारियों में 23.1 की एवरेज से 81 विकेट चटकाए हैं. लिस्ट A क्रिकेट में उनके नाम दो बार पांच और पांच बार चार विकेट लेने का कारनामा है. वहीं उन्होंने अबतक 40 T20 मैच खेलते हुए 40 पारियों में 35.8 की एवरेज से 33 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng ODI Series 2021: इन 2 खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिलना चाहिए था मौका
बात करें उनके इंडियन प्रीमियर लीग प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक 24 मैच खेलते हुए 24 पारियों में 44.5 की एवरेज से 18 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 30 रन खर्च कर चार विकेट है.