India Vs England: 42 साल बाद लीड्स में भारत को करना पड़ा हार का सामना, विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी
विराट कोहली (Photo Credits: Instagram/virat.kohli)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) बीच लीड्स (Leeds) स्थित हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 76 रन और पारी से शिकस्त दी. भारतीय टीम दूसरी पारी में 278 रन ही बना पाई. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (91), सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (59) और कप्तान विराट कोहली (55) ने अर्धशतक लगाया, लेकिन वो जीत की पटकथा नहीं लिख पाए. इसके साथ ही मेज़बानों ने पांच मैचों की सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली. ENG vs IND 3rd Test Day 4: लीड्स टेस्ट में मिली शानदार जीत के बाद Joe Root ने कहा- इस मैच में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया

बता दें कि लीड्स में टीम इंडिया को 42 साल बाद हार का सामना करना पड़ा. लीड्स में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ी है. विराट कोहली ने कहा कि हम लोग स्कोरबोर्ड के दबाव में आ गए. हमें 78 रन पर ऑलआउट होने के बाद 354 रनों की बढ़त का सामना करना है. इंग्लैंड के गेंदबाजों का दबाव बहुत था. इंग्लैंड के गेंदबाज उस एरिया में गेंदबाजी कर रहे थे जहां हमें सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही थी.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 215 रन बनाए थे. चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद थे. दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन इंडिया दूसरी पारी में 278 रन पर ऑलआउट हो गई और टीम को पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पहली पारी में भी पिच अच्छी थी. हम पहली पारी में 78 रन पर सिमट गए. गेंदबाजों का दबाव अत्याधिक था. उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और हमें गलतियां करने पर मजबूर किए. टेस्ट क्रिकेट में भारत की यह 45वीं पारी से हार है. इस सीरीज का अगला मुकाबला दो सितंबर से छह सितंबर के बीच लंदन स्थित द ओवल मैदान में खेला जाएगा.