Rishabh Pant Highlights Video: सिर्फ 6 मिनट में देखिए ऋषभ पंत की तूफानी पारी, सचिन तेंदुलकर का तोड़ा रिकॉर्ड

ऋषभ पंत के टेस्ट करियर का यह पांचवां शतक रहा. पंत को जो रूट ने जैक क्राउली के हाथों कैच आउट कराया. ऋषभ ने 111 गेंदों की पारी में 20 चौके और चार छक्के लगाए.

ऋषभ पंत (Photo Credit : BCCI)

India vs England 5th Test Rishabh Pant Century Highlights Video: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में ऋषभ पंत का धमाका देखने को मिला है. पंत ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए शानदार शतक जड़ दिया. पंत ने शतक बनाने के लिए महज 89 गेंदें ली और 15 चौका और एक छक्का लगाया. ऋषभ पंत के टेस्ट करियर का यह पांचवां शतक रहा. पंत को जो रूट ने जैक क्राउली के हाथों कैच आउट कराया. ऋषभ ने 111 गेंदों की पारी में 20 चौके और चार छक्के लगाए.

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में ऋषभ पंतअपना पांचवां शतक बनाया, उन्होंने 111 गेंदों में 146 रन की आक्रमक पारी खेलते हुए कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. 24 साल के पंत ने इस मैच में सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना को भी पीछे छोड़ दिया.

इंग्लैंड के खिलाफ मैच के पहले दिन पंत ने 19 चौके और चार छक्के लगाए. इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 100 छक्कों को भी पूरा कर लिया.

सबसे कम उम्र में 100 छक्के लगाने वाले भारतीय

बता दें कि पंत से पहले भारतीय टीम के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज रह चुके हैं. उन्होंने 25 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के लगाए थे, वहीं पंत ने 24 साल, 271 दिनों में मील का पत्थर हासिल किया. इसके अलावा सुरेश रैना इस मामले में दूसरे नंबर पर थे.

Share Now

\