Ind vs Eng 5th T20I 2021: टीम इंडिया ने T20I सीरीज पर 3-2 से जमाया कब्जा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी किया शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

India vs England 5th T20I Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले गए पांचवें T20I मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम इंग्लैंड को 36 रन से शिकस्त देते हुए पांच मैचों की T20I श्रृंखला को 3-2 से अपने नाम कर लिया है. भारत द्वारा दिए गए 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सकी. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) ने 68 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. मलान ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 46 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और दो छक्के लगाए.

डेविड मलान के अलावा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने दो गेंद में शून्य, विकेटकीपर खिलाड़ी जोस बटलर ने 34 गेंद में दो चौके और चार छक्के की मदद से 52, जॉनी बेयरस्टो ने सात गेंद में एक चौका की मदद से सात, कप्तान इयोन मोर्गन ने चार गेंद में एक, ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने 12 गेंद में दो चौके की मदद से 14, क्रिस जॉर्डन ने 10 गेंद में एक छक्का की मदद से 11, जोफ्रा आर्चर ने दो गेंद में एक, सैम कुरेन ने तीन गेंद में दो छक्के की मदद से नाबाद 14 और आदिल राशिद बिना खाता खोले नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 5th T20I 2021: विराट कोहली और रोहित शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी, टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया 225 रन का बड़ा लक्ष्य

भारत के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 15 रन खर्च करते हुए दो सफलता प्राप्त की. भुवनेश्वर ने जेसन रॉय और जोस बटलर को अपना शिकार बनाया. भुवनेश्वर के अलावा टीम के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन और हार्दिक पांड्या एवं टी नटराजन ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. ठाकुर ने जहां डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो और क्रिस जॉर्डन को आउट किया, वहीं पांड्या ने कप्तान इयोन मोर्गन और नटराजन ने बेन स्टोक्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया.