England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 3rd Test Match 2025 Day 3 Lunch Break Update: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lords) में खेला जा रहा हैं. दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 337 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं.आज यानी 12 जुलाई को तीसरे दिन का खेल जारी हैं. तीसरे दिन का लंच ब्रेक हो गया हैं. तीसरे दिन का लंच ब्रेक होने तक टीम इंडिया ने 65.3 ओवर में चार विकेट खोकर 248 रन बना लिए हैं. केएल राहुल नाबाद 98 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. यह भी पढ़ें: India vs England, 3rd Test Match 2025 Day 3 Live Score Update: टीम इंडिया की पारी लड़खड़ाई, ऋषभ पंत हुए रनआउट
इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड
Lunch on Day 3 of the Lord's Test!
Solid show with the bat from #TeamIndia in the first session, courtesy KL Rahul and Rishabh Pant 💪
A fine 74-run knock by Rishabh Pant comes to an end while KL Rahul is unbeaten on 98* 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#ENGvIND pic.twitter.com/NSXRr7H390
— BCCI (@BCCI) July 12, 2025
टीम इंडिया की पहली पारी
दूसरे दिन पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज निराशाजनक रहा और महज 13 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद केएल राहुल और करुण नायर ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 70 रन के पार लेकर गए.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 43 ओवर में तीन विकेट खोकर 145 रन बना लिए थे. तीसरे दिन का लंच ब्रेक होने तक टीम इंडिया ने 65.3 ओवर में चार विकेट खोकर 248 रन बना लिए हैं. केएल राहुल नाबाद 98 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया अभी भी इंग्लैंड से 139 रन पीछे हैं. वहीं, इंग्लैंड की टीम को घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. इंग्लैंड की तरफ से ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए.
इंग्लैंड की पहली पारी
लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 44 रन के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद ओली पोप और जो रूट ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 153 रन तक लेकर गए.
पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 112.3 ओवरों में 387 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से स्टार बल्लेबाल जो रूट ने सबसे ज्यादा 104 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान जो रूट ने 199 गेंदों पर 10 चौके लगाए. जो रूट के अलावा ब्रायडन कार्स ने 56 रन बटोरे.
दूसरी तरफ, टीम इंडिया को नितीश कुमार रेड्डी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. टीम इंडिया की ओर से घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन शानदार गेंदबाजी की सबसे ज्यादा पांच विकेट अपने नाम किए. जसप्रीत बुमराह के अलावा नितीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिला.
इंग्लैंड की पहली पारी
इंग्लैंड की बल्लेबाजी: 387/10, 112.3 ओवर (जैक क्रॉली 18 रन, बेन डकेट 23 रन, ओली पोप 44 रन, जो रूट 104 रन, हैरी ब्रूक 11 रन, बेन स्टोक्स 44 रन, जेमी स्मिथ 51 रन, क्रिस वोक्स 0 रन, ब्रायडन कार्स 56 रन, जोफ्रा आर्चर 4 रन और शोएब बशीर नाबाद 1 रन.)
टीम इंडिया की गेंदबाजी: (जसप्रीत बुमराह 5 विकेट, मोहम्मद सिराज 2 विकेट, रवींद्र जडेजा 1 विकेट और नितीश कुमार रेड्डी 2 विकेट).
टीम इंडिया की पहली पारी
टीम इंडिया की बल्लेबाजी: 248/4, 65.3 ओवर (यशस्वी जयसवाल 13 रन, केएल राहुल नाबाद 98 रन, करुण नायर 40 रन, शुभमन गिल 16 रन और ऋषभ पंत 74 रन.)
इंग्लैंड की गेंदबाजी: (जोफ्रा आर्चर 1 विकेट, बेन स्टोक्स 1 विकेट और क्रिस वोक्स 1 विकेट).
नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY