Ind vs Eng 3rd ODI 2021: घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने सातवीं बार ODI सीरीज पर जमाया कब्जा, गेंदबाजों का रहा महत्वपूर्ण योगदान
भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच आज पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम इंग्लैंड को सात रन से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. भारत द्वारा दिए गए 329 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 322 रन ही बना सकी.
India vs England 3rd ODI Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच आज पुणे (Pune) स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमान टीम इंग्लैंड को सात रन से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. भारत द्वारा दिए गए 329 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 322 रन ही बना सकी. टीम के लिए निचले क्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन (Sam Curran) ने 95 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. करन ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 83 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और तीन छक्के लगाए.
सैम करन के अलावा इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने छह गेंद में तीन चौके की मदद से 14, जॉनी बेयरस्टो ने चार गेंद में एक, बेन स्टोक्स ने 39 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से 35, डेविड मलान ने 50 गेंद में छह चौके की मदद से 50, कप्तान जोस बटलर ने 18 गेंद में दो चौके की मदद से 15, लियाम लिविंगस्टोन ने 31 गेंद में चार चौके और एक छक्का की मदद से 36, मोईन अली ने 25 गेंद में दो छक्के और दो चौके की मदद से 29, आदिल रशीद ने 22 गेंद में दो चौके की मदद से 19, मार्क वुड ने 21 गेंद में एक चौका की मदद से 14 और आर. टॉपले ने एक गेंद में नाबाद एक रन की पारी खेली.
भारत के लिए तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 67 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. ठाकुर ने डेविड मलान, कप्तान जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन और आदिल रशीद को अपना शिकार बनाया. ठाकुर के अलावा टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार ने तीन और टी नटराजन ने एक विकेट चटकाया.