
India National Cricket Team vs England National Cricket Team 3rd ODI 2025 Live Streaming: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे आज यानी 12 फरवरी बुधवार को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे है. दूसरे वनडे में भी टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 4 विकेट से पटकनी दी. अब भारतीय टीम तीसरे वनडे में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी. इस मैच में विराट कोहली के ऊपर सभी की निगाहें होंगी. जो अपनी फॉर्म की तलाश में उतरेंगे. दूसरी ओर, इंग्लैंड की इस दौरे पर अपनी दूसरी जीत के लिए मैदान पर उतरेगी. अब तक टी20 और वनडे को लेकर कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें इंग्लैंड को सिर्फ में एक में जीत मिली है.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज यानी 12 फरवरी बुधवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारती और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला कहां देखें?
भारत में टीवी पर भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से तीसरे मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.
तीसरे वनडे मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद