India vs England 2nd ODI Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पुणे (Pune) में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में अगर भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला चलता है तो वह पूर्व अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. दरअसल ग्रीम स्मिथ ने वनडे क्रिकेट में कप्तानी करते हुए 150 मैचों में 5416 रन बनाए हैं. वहीं कोहली भी टीम इंडिया की 93 वनडे मैचों में अगुवाई करते हुए 5376 रन बना लिए हैं. ऐसे में कोहली अगर दूसरे वनडे मैच में 41 रन और बनाते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने के मामले में स्मिथ को पीछे छोड़ देंगे.
बता दें कि वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के नाम दर्ज है. पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर कप्तान 234 वनडे मुकाबलों में 8,497 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम है. धोनी ने टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान वनडे में 200 मैच खेलते हुए 6,641रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd ODI 2021: जोस बटलर ने जीता टॉस, टीम इंडिया को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता
बात करें विराट कोहली के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 91 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 153 पारियों में 52.4 की एवरेज से 7490 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 27 शतक और 25 अर्धशतकीय दर्ज है. कोहली का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 254 रन है.
इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 252 वनडे मैच खेलते हुए 243 पारियों में 59.3 की एवरेज से 12096 रन बनाए हैं. वनडे प्रारूप में उनके नाम 43 शतक और 61 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट और वनडे क्रिकेट के अलावा उन्होंने T20I क्रिकेट में 90 मैच खेलते हुए 84 पारियों में 52.6 की एवरेज से 3159 रन बनाए हैं.