India vs Bangladesh Test Series 2024: चेन्नई में इन धुरंधर खिलाड़ियों ने मचाई हैं सबसे ज्यादा तबाही, यहां देखें एमए चिदंबरम स्टेडियम के दिलचस्प आंकड़ें

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. रोहित शर्मा की टीम बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहेगी. हाल ही में बांग्लादेश की टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को उसी के घर पर हराकर सीरीज पर कब्जा किया. टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.

एमए चिदम्बरम स्टेडियम (Photo Credits: Twitter)

Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जानी हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शुरू होगी. सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम का ऐलान 8 सिंतबर को किया गया हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम की कमान सौंपी गई हैं. वहीं, टेस्ट टीम में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी हुई हैं. India vs Bangladesh Test Series 2024: चेन्नई पहुंची बांग्लादेश क्रिकेट टीम, भारत के खिलाफ सीरीज में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. हाल ही में बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान को उसके घर पर क्लीन स्वीप करके आ रही है. ऐसे में बांग्लादेश का कॉन्फिडेंस काफी हाई होगा और बांग्लादेश की टीम उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी.

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं. रोहित शर्मा की टीम बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहेगी. हाल ही में बांग्लादेश की टीम ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को उसी के घर पर हराकर सीरीज पर कब्जा किया. टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.

चिंदबरम स्टेडियम का इतिहास

चिदंबरम स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मुकाबला सन 1934 में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अबतक कुल 34 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 15 टेस्ट मैच जीते और 7 में उसे हार मिली है. जबकि 1 मैच टाई और 11 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. बांग्लादेश इस मैदान पर पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलेगा.

कुछ ऐसा रहता है पिच का मिजाज

चेन्नई की पिच पर ज्यादातर स्पिनरों को मदद मिलती है. हालांकि, शुरुआती कुछ ओवरों में तेज गेंदबाज भी फायदा उठाते हैं. यहां की विकेट अमूमन सूखी और सख्त होती है, जो मैच के आगे बढ़ने के साथ और खराब होती जाती है. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर टीम इंडिया ने 759/7 इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. वहीं, सबसे छोटा स्कोर 83 भी टीम इंडिया के नाम ही दर्ज है। ये स्कोर भी इंग्लैंड के खिलाफ ही आया था.

चेन्नई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

चेन्नई के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बनाए हैं. सुनील गावस्कर ने इस मैदान पर कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान सुनील गावस्कर ने 21 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए 59.88 की औसत से 1,018 रन बनाए हैं. सुनील गावस्कर ने 3 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. सुनील गावस्कर के बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 10 टेस्ट में 88.18 की औसत से 970 रन बनाए थे.

इस मैदान पर इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इस मैदान पर अनिल कुंबले ने 8 टेस्ट मैच की 13 पारियों में 19.56 की औसत से 48 विकेट झटके हैं. इस दौरान अनिल कुंबले ने 2 बार 4 विकेट हॉल और 5 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं. अनिल कुंबले के बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हरभजन सिंह हैं. इस मैदान पर हरभजन सिंह ने 7 मैच में 28.04 की औसत से 42 विकेट चटकाए हैं.

एक्टिव खिलाड़ियों के आंकड़े

बता दें कि एक्टिव खिलाड़ियों में आर अश्विन ने इस मैदान पर 4 मैच में 30 विकेट झटके हैं. बल्लेबाजी की बात करें तो जो रूट ने 3 मैच में 65.16 की औसत से 391 रन बनाए हैं. इसके अलावा इस मैदान ओर विराट कोहली के बल्ले से 4 मैच में 267 रन निकले हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

WI vs BAN 1st Test 2024 Dream11 Team Prediction: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट में खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

WI vs BAN 1st Test 2024 Preview: कल से खेला जाएगा वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

IND vs AUS 1st Test 2024 Mini Battle: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में रोमांचक मिनी बैटल्स पर सबकी नजरें, ये खिलाड़ी एक-दूसरे को कर सकते हैं परेशान

IND vs AUS 1st Test 2024 Key Players To Watch Out: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ये खिलाड़ी मचा सकते है कोहराम, इन दिग्गजों पर रहेगी सबकी निगाहें

\