India vs Bangladesh Test Series 2024: बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसा नजर आएगा टीम इंडिया का स्क्वाड! ऋषभ पंत के साथ इन खिलाड़ियों को मिल सकता हैं मौका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम के खिलाड़ियों का चयन लगभग हो चूका हैं. फिलहाल चर्चा केवल 2-3 स्थानों को लेकर चल रही है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और उनकी टीम दिलीप ट्रॉफी पर नजर बनाए रखेगी, उसके बाद ही उन 2-3 स्थानों को भरा जाएगा. यह तय है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट सीरीज में उपलब्ध रहेंगे.

टीम इंडिया (Photo Credit: BCCI/Twitter)

Indian National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच अगले महीने से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जाएगी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मैच खेले जाएंगे. यह दौरा 19 सितंबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगा. फिलहाल चयनकर्ताओं की नजर दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) पर भी बनी रहेगी, जो 5 सितंबर से शुरू हो रही है. इस ट्रॉफी के कुछ मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) के कई दिग्गज खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे. Team India: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए इन बल्लेबाजों ने विरोधी टीम के छुड़ाए पसीनें, जड़ें हैं सबसे ज्यादा शतक; यहां देखें पूरी लिस्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम के खिलाड़ियों का चयन लगभग हो चूका हैं. फिलहाल चर्चा केवल 2-3 स्थानों को लेकर चल रही है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और उनकी टीम दिलीप ट्रॉफी पर नजर बनाए रखेगी, उसके बाद ही उन 2-3 स्थानों को भरा जाएगा. यह तय है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट सीरीज में उपलब्ध रहेंगे. अब एक नया सीजन शुरू होने जा रहा है और ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले टीम टेस्ट क्रिकेट में अपने आप को ढालना चाहेगी.

इन दिग्गज खिलाड़ियों की जगह पक्की

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली की जगह पक्की मानी जा रही है. इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का भी चयन होना लगभग तय हैं. इंग्लैंड के खिलाफ युवा विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सीरीज में 712 रन बनाकर अपनी सीट लगभग फिक्स कर चुके हैं. केएल राहुल और ऋषभ पंत में बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेल सकते हैं.

भारतीय पिचों पर गेंद के घूमने का अनुमान होगा, इसलिए आर अश्विन और रवीन्द्र जडेजा की जोड़ी एक बार फिर कहर बरपा सकती है. इन दोनों दिग्गजों का साथ देने के लिए कुलदीप यादव का बतौर तीसरे स्पिनर चयन हो सकता है. मोहम्मद सिराज काफी समय से टेस्ट टीम का हिस्सा बने हुए हैं, लेकिन दूसरा तेज गेंदबाज कौन होगा इस पर चर्चा जोरों पर है. जसप्रीत बुमराह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, जबकि मोहम्मद शमी इस सीरीज में वापसी नहीं कर रहे हैं. वहीं, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मुकेश कुमार में से किसी एक को मौका मिल सकता हैं.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवीन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार/खलील अहमद/अर्शदीप सिंह.

Share Now

\