India vs Bangladesh Live Cricket Streaming on DD Sports and Prasar Bharati Sports for Free: रेडियो पर ले IND vs BAN मुकाबले का LIVE आनंद

देश की बहुप्रतिष्ठित रेडियो चैनल प्रसार भारती स्पोर्ट्स भारत बनाम बांग्लादेश मैच की लाइव कमेंट्री पेश कर रही है. आप प्रसार भारती के FM 106.40 मेगाहर्ट्ज पर जाकर मैच का लाइव कमेंट्री सुन सकते हैं

भारतीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

IND vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड 2019 के 40वें मुकाबले में आज बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश (Bangladesh) के साथ है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. बता दें कि अपने पिछले मुकाबले में विराट सेना को मेजबान टीम इंग्लैंड के खिलाफ 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

बता दें कि आज के मैच को देखनें के लिए हजारों दर्शक बर्मिंघम पहुंचे हैं. वहीं जो लोग इंग्लैंड नहीं पहुंच सके हैं वो इस मैच का आनंद टेलीविजन, मोबाइल DD Sports इत्यादि जगह से ले रहे हैं. इसी बीच देश की बहुप्रतिष्ठित रेडियो चैनल प्रसार भारती स्पोर्ट्स (Prasar Bharti Sports) भारत बनाम बांग्लादेश मैच की लाइव कमेंट्री पेश कर रही है. आप प्रसार भारती के FM 106.40 मेगाहर्ट्ज पर जाकर मैच का लाइव कमेंट्री सुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें- IND vs BAN, CWC 2019: टॉस जीतकर टीम इंडिया पहले करेगी बल्लेबाजी, इन दो बड़े खिलाड़ियों की हुई वापसी

बता दें कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में 7 मैचों के बाद 5 जीत, 1 हार और 1 मैच रद्द होने की वजह से पॉइंट्स टेबल में जहां 11 (+0.854) अंको के साथ दूसरे स्थान पर है, वहीं बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम अपने 7 मैचों में 3 जीत, 3 हार और 1 मैच रद्द होने की वजह से पॉइंट्स टेबल में 7 (-0.133) अंको के साथ सातवें स्थान पर स्थित है.

Share Now

\