IND vs BAN 3rd T20I 2019: श्रेयस अय्यर और के एल राहुल की शानदार बल्लेबाजी, टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 175 रन का लक्ष्य
श्रेयस अय्यर और के एल राहुल (Photo Credits: Getty Images)

India vs Bangladesh 3rd T20I Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेले जा रहे तीसरे T20 मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 175 रन का लक्ष्य रखा है. टीम इंडिया के लिए आज युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 33 गेदों में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 62 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली.

श्रेयस अय्यर के अलावा टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 16 गेंद में चार चौके की मदद से 19, कप्तान रोहित शर्मा ने छह गेंद में दो, के एल राहुल ने 35 गेंद में सात चौके की मदद से 52, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने नौ गेंद में छह, मनीष पांडे ने 13 गेंद में तीन चौके की मदद से नाबाद 22 और ऑलराउंडर बल्लेबाज शिवम दुबे ने आठ गेंद में नौ रन की नाबाद पारी खेली. यह भी पढ़ें- शिखर धवन ने बनाया नया कीर्तिमान, विराट कोहली, रोहित शर्मा के विशेष क्लब में हुए शामिल

मेहमान टीम बांग्लादेश के लिए आज सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) और मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने क्रमशः दो-दो विकेट लिए. इन दोनों गेदबाजों के अलावा अल अमीन हुसैन (Al-Amin Hossain)  ने एक सफलता प्राप्त की.