शिखर धवन ने बनाया नया कीर्तिमान, विराट कोहली, रोहित शर्मा के विशेष क्लब में हुए शामिल

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीसरे T20I मुकाबले में आज टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी पारी का 15वां रन लेते ही अपने T20I क्रिकेट करियर का 1500 रन भी पूरा कर लिया है. बता दें कि शिखर धवन टीम इंडिया के लिए T20I क्रिकेट में 1500 रन बनाने वाले पांचवे बल्लेबाज हैं.

शिखर धवन (Photo Credits: Getty Images)

India vs Bangladesh 3rd T20I Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीसरे T20I मुकाबले में आज टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी पारी का 15वां रन लेते ही अपने T20I क्रिकेट करियर का 1500 रन भी पूरा कर लिया है. बता दें कि शिखर धवन टीम इंडिया के लिए T20I क्रिकेट में 1500 रन बनाने वाले पांचवे बल्लेबाज हैं. धवन ने इस जादुई आंकड़े को अपने 58वें मैच की 57वीं पारी में प्राप्त की. बता दें कि शिखर धवन के नाम अब T20I क्रिकेट में 1504 रन दर्ज हो गए हैं.

शिखर धवन से पहले देश के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और सुरेश रैना (Suresh Raina) 1500 प्लस का रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा ने देश के लिए 101 मैच खेलते हुए 93 पारी में 2539 रन बनाए हैं, वहीं विराट कोहली ने 72 मैच के 67 पारी में 2450, महेंद्र सिंह धोनी ने 98 मैच खेलते हुए 85 पारी में 1617, सुरेश रैना ने 78 मैच के 66 पारी में 1605 रन बनाए बनाए हैं. यह भी पढ़ें- IND vs BAN 3rd T20I 2019: रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल के पास नागपुर में रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका

गौरतलब हो कि शिखर धवन ने आज 16 गेदों का सामना करते हुए चार चौके की मदद से 19 रन की पारी खेली. रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 1.3 ओवर में 3 रन जोड़े. इसी स्कोर पर भारतीय टीम को अपना पहला झटका लगा. रोहित शर्मा दो रन बनाकर शैफुल इस्लाम की गेंद पर आउट हुए. वहीं टीम इंडिया को दूसरा झटका शिखर धवन के रूप में लगा. धवन का विकेट शैफुल इस्लाम की गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने लपका.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs England T20I Series 2024: 22 जनवरी से खेली जाएगी टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज, यहां जानें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Day 4: मेलबर्न में शतक जड़ते ही नितीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा एमएस धोनी का 16 साल पुराना महारिकॉर्ड, युवा बल्लेबाज ने रच दिया नया कीर्तिमान

New Zealand Beat Sri Lanka, 1st T20I Match Full Highlights: पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 8 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें NZ बनाम SL मैच की पूरी हाइलाइट्स

\