IND vs BAN 3rd T20I 2019: रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल के पास नागपुर में रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका
रोहित शर्मा और युजवेंद्र चहल (Photo Credits: Getty Images)

India vs Bangladesh 3rd T20I Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की T20 सीरीज का आज तीसरा और आखिरी मुकाबला नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. आज के मैच में टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के पास खास मुकाम हासिल करने का सुनहरा मौका है.

बता दें कि रोहित शर्मा के बल्ले से अगर आज दो छक्के और निकलते हैं तो वह क्रिकेट इतिहास में 400 छक्के लगाने वाले वर्ल्ड के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित शर्मा ने फिलहाल टीम इंडिया के लिए 348 मैच खेलते हुए 354 इनिंग में 398 छक्के लगाए हैं. सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम पहले स्थान पर आता है. गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 462 मैच खेलते हुए 530 इनिंग में सर्वाधिक 534 छक्के लगाए हैं.

वहीं दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का नाम आता है. अफरीदी ने पाकिस्तान की टीम के लिए खेलते हुए 524 मैच के 508 इनिंग में 476 छक्के लगाए हैं. तीसरे स्थान पर फिलहाल रोहित शर्मा और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) संयुक्त रूप से एक स्थान पर हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने फिलहाल 398-398 छक्के लगाए हैं. यह भी पढ़ें- IND vs BAN 2nd T20I 2019: रोहित शर्मा गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे, साथ ही तोड़ दिए ये कई सारे प्रमुख रिकॉर्ड्स

बात करें टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के बारे में तो आज चहल अपनी पहली सफलता प्राप्त करते ही भारत के लिए T20 फॉर्मेट में 50 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल चहल ने देश के लिए 33 मैच खेलते हुए 33 इनिंग में 49 सफलता प्राप्त की है. भारत के लिए T20 फॉर्मेट सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के नाम है. अश्विन ने देश के लिए 46 मैच खेलते हुए 46 इनिंग में 52 सफलता प्राप्त की है. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम के लिए 42 मैच खेलते हुए 42 इनिंग में 51 सफलता प्राप्त की है.