India vs Bangladesh 2nd Test Match 2019: भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन (Eden Gardens) क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने मेहमान टीम के उपर अपना शिकंजा पूरी तरह से कस लिया है. जी हां बांग्लादेश द्वारा पहली पारी में बनाए गए 106 रन के जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 347/9 पर घोषित कर दी. वहीं जवाब में दूसरी पारी के लिए मैदान में उतरी मेहमान टीम बांग्लादेश एक बार फिर लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है. आलम यह कि मेहमान टीम दूसरी पारी में 152 रन पर छह विकेट गवांकर मैदान में जूझती हुई नजर आ रही है.
बांग्लादेश के लिए दूसरे दिन टीम के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने नाबाद धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 70 गेदों में 10 चौके की मदद से 59 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली. रहीम के अलावा सीमित ओवरों के कप्तान महमदुल्लाह ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 41 गेंद में सात चौके की मदद से 39 रन की पारी खेली. इन बल्लेबाजों के अलावा बांग्लादेश का आज अन्य कोई खिलाड़ी भारतीय तेज गेदबाजों का ज्यादा देर सामना नहीं कर सका.
That's that from Day 2 as #TeamIndia are now 4 wickets away from victory in the #PinkBallTest
A 4-wkt haul for @ImIshant in the 2nd innings.
Updates - https://t.co/kcGiVn0lZi@Paytm | #INDvBAN pic.twitter.com/kj7azmZYg0
— BCCI (@BCCI) November 23, 2019
टीम के लिए शादमान इस्लाम ने पांच गेंद में 0, ईमरुल कायेस ने 15 गेंद में पांच, कप्तान मोमिनुल हक ने छह गेंद में 0, मोहम्मद मिथुन ने 12 गेंद में छह, मेहदी हसन मिराज ने 22 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 15 और तैजुल इस्लाम ने 24 गेंद में एक चौके की मदद से 11 रन की पारी खेली. यह भी पढ़ें- Ind vs Ban 2nd Test 2019: विराट कोहली ने बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में रिकी पोंटिंग को छोड़ा पीछे, सौरव गांगुली के इस बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ने से महज कुछ रन दूर
भारत के लिए एक बार फिर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने आक्रामक गेंदबाजी करते हुए अबतक नौ ओवर के स्पेल में 39 रन खर्च करते हुए चार सफलता प्राप्त की है. शर्मा के अलावा उमेश यादव ने मोहम्मद मिथुन और तैजुल इस्लाम को पवेलियन लौटाया. बता दें कि भारतीय टीम अब भी अपनी पहली पारी के आधार पर 89 रन की बढ़त बनाए हुए है, वहीं मेहमान टीम के चार विकेट शेष है.